Tuesday, April 22, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरबिहियाबिहिया में सड़क हादसे के दौरान ट्रक खलासी की मौत

बिहिया में सड़क हादसे के दौरान ट्रक खलासी की मौत

Accident near Doghra Rahi Hotel: भोजपुर में आरा-बक्सर फोरलेन NH-922 पर बिहिया थाना क्षेत्र के दोघरा स्थित राही होटल के पास सोमवार की सुबह बाइक की ठोकर से यूपी निवासी ट्रक के एक खलासी की मौत हो गई।

Accident near Doghra Rahi Hotel: भोजपुर में आरा-बक्सर फोरलेन NH-922 पर बिहिया थाना क्षेत्र के दोघरा स्थित राही होटल के पास सोमवार की सुबह बाइक की ठोकर से यूपी निवासी ट्रक के एक खलासी की मौत हो गई।

  • हाइलाइट्स: Accident near Doghra Rahi Hotel
    • बिहिया थाना के दोघरा राही होटल के पास हादसा
    • चाय लेने ढाबे पर जाने के दौरान बाइक सवार ने मार दी ठोकर

आरा/बिहिया: भोजपुर में आरा-बक्सर फोरलेन NH-922 पर बिहिया थाना क्षेत्र के दोघरा स्थित राही होटल के पास सोमवार की सुबह बाइक की ठोकर से यूपी निवासी ट्रक के एक खलासी की मौत हो गई। मृतक यूपी के कन्नौज जिले के छिबरामऊ थाना क्षेत्र के बरुआ सबलपुर गांव निवासी श्याम लाल सिंह का 55 वर्षीय पुत्र अनार सिंह थे।

Bharat sir
Bharat sir

ट्रक चालक और खलासी के रिश्ते के भतीजे रत्नेश कुमार ने बताया कि वे लोग आठ फरवरी को ट्रक लेकर पटना की ओर निकले थे। रविवार की रात दोनों पटना से कबाड़ी का सामान लोड कर लौट रहे थे। उस दौरान हाइवे पर बिहिया थाने के दोघरा स्थित राही होटल के समीप चाय पीने के लिए रुके थे।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

उसके चाचा खलासी अनार सिंह ट्रक से उतर कर चाय लेने के लिए ढाबे पर जा रहे थे। तभी एक बाइक सवार ने उन्हें जोरदार ठोकर मार दी। इससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया गया।

बताया जा रहा है कि मृत खलासी अपने चार भाई और एक बहन में दूसरे स्थान पर थे। उनके परिवार में पत्नी, पुत्र मुकेश कुमार, अखिलेश कुमार और पुत्री प्रीती कुमारी है। हालांकि उनकी पत्नी पिछले कई वर्षों पूर्व उन्हें छोड़कर मायके चली गई थी। हादसे के बाद उनके घर में कोहराम मच गया है।

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular