Thursday, March 6, 2025
No menu items!
HomeNewsCrimeआरा में हथियारबंद बदमाश में युवक को मारी गोली

आरा में हथियारबंद बदमाश में युवक को मारी गोली

Abhinay: आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र के गोढना रोड मोहल्ले में बुधवार की शाम हथियारबंद बदमाश ने एक युवक को गोली मार दी।

Abhinay: आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र के गोढना रोड मोहल्ले में बुधवार की शाम हथियारबंद बदमाश ने एक युवक को गोली मार दी।

  • हाइलाइट्स: Abhinay
    • जख्मी युवक शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में कराया जा रहा इलाज
    • घटना का कारण स्पष्ट नहीं, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
    • नवादा थाना क्षेत्र के गोढना रोड मोहल्ले में बुधवार की शाम घटी घटना

आरा: शहर के नवादा थाना क्षेत्र के गोढना रोड मोहल्ले में बुधवार की शाम हथियारबंद बदमाश ने एक युवक को गोली मार दी। जख्मी युवक को गोली दाहिने साइड पेट में लगी है, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल से शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया। जहां उसका इलाज कराया जा रहा है।

उधर, घटना को लेकर आसपास के इलाके में सनसनी मच गई। सूचना मिलते ही नवादा थानाध्यक्ष बिपिन बिहारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गए हैं। जानकारी के अनुसार जख्मी युवक नवादा थाना क्षेत्र के गोढना रोड मोहल्ला वार्ड नंबर-44 निवासी गोविंद वर्मा का 24 वर्षीय पुत्र अभिनय कुमार है।

Mathematics Coching shahpur
jai
Mathematics Coching shahpur
jai
previous arrow
next arrow

इधर, अभिनय कुमार ने बताया कि बुधवार की शाम वह अपने दो अन्य दोस्तों के साथ बाइक द्वारा आटा लाने के लिए गोढना रोड जा रहा था। जैसे ही वह बाइक पर बैठ रहा था। तभी उसी थाना क्षेत्र के अनाईठ मोहल्ला निवासी एक युवक आया और उसे गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

वही दूसरी तरफ जख्मी युवक ने अनाइठ मोहल्ला निवासी देव नामक युवक पर गोली मारने का आरोप लगाया है। साथ ही उसने देव नामक यवक से किसी भी प्रकार की विवाद एवं दुश्मनी की बातों से साफ इंकार किया है। हालांकि युक्त युवक ने उसे गोली क्यों मारी? इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular