Sunday, May 4, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsशाहपुर में सड़क जाम की समस्या बनी नासूर

शाहपुर में सड़क जाम की समस्या बनी नासूर

एनएच 84 मुख्य मार्ग सहित सरना रोड और अब बनाही रोड में भी सड़क जाम की समस्या एक नासूर बन गई है।

Shahpur Road Jam: शाहपुर नगर में लगनेवाली सड़क जाम अब एक ज्वलंत समस्या बनी हुई है। एनएच 84 मुख्य मार्ग सहित सरना रोड और अब बनाही रोड में भी सड़क जाम की समस्या एक नासूर बन गई है।

  • हाइलाइट्स:Shahpur Road Jam
    • प्रशासन का भय नहीं, सड़क किनारे अतिक्रमणकारियों का बोलबाला
    • जाम के नाम से बदनाम शाहपुर, जाम पिसते रहते हैं स्कूली बच्चे, दूल्हे बराती
    • रोगीवाहन में मरीज के साथ बैठे परिजनों की बढ़ जाती है धड़कने

आरा: शाहपुर नगर में लगनेवाली सड़क जाम एक ज्वलंत समस्या बनी हुई है। एनएच 84 मुख्य मार्ग सहित सरना रोड और अब बनाही रोड में भी सड़क जाम की समस्या एक नासूर बन गई है। जिसने नागरिकों के जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। यह समस्या इतनी गंभीर है कि नागरिक बाजार जाने से भी कतराने लगे हैं, और पूरे दिन जाम से जूझते रहते हैं।

दिन-प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है जाम की स्थिति: सड़क पर दुकानों का अतिक्रमण और किनारों पर दोपहिया एवं चारपहिया वाहनों का अवैध खड़ा होना इस समस्या को और भी विकराल बना रहा है। फुटपाथी दुकानदारों के कारण हर दिन जाम की स्थिति गंभीर होती जा रही है।

अतिक्रमणकारियों को प्रशासन का कोई भय नहीं: प्रशासनिक तंत्र भी इस पर ठोस निर्णय नहीं ले पा रहा है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रशासनिक उदासीनता के कारण सड़क किनारे अतिक्रमणकारियों का बोलबाला है, जिन्हें प्रशासन का कोई भय नहीं है। जिसके चलते जनमानस को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

बढ़ जाती है मरीज के परिजनों की धड़कने: शाहपुर एनएच 84 स्थित थाना मोड़ से शाहपुर हाइस्कूल जाने में मात्र पांच मिनट का समय लगता है, लेकिन जाम के कारण यहीं दूरी तय करने में घंटों का समय लग जाता है। सालों भर लगनेवाले इस जाम में मरीजों की गाड़ियां, स्कूली बच्चे, दूल्हे बराती सहित नगरवासी हमेश पिसते रहते हैं।

शाहपुर में बस स्टैंड की है पुरानी मांग: मुख्य मार्ग को राष्ट्रीय उच्च पथ का दर्जा, शाहपुर को नगर पंचायत का दर्जा, इसके बावजूद शाहपुर शहरी क्षेत्र के लिए बुनियादी सुविधाएं आबादी के अनुपात में उपलब्ध नहीं हो सकी है। शाहपुर नगर पंचायत आज एक अदद बस स्टैंड के लिए तरस रहा है। जबकि एनएच 84 मुख्य मार्ग सहित सरना रोड और बनाही रोड शाहपुर की अतिव्यस्त सड़कों में से एक है।

एनएच 84 के दोनों तरफ है बड़ा नाला: शाहपुर एनएच 84 के दोनों किनारों पर बड़े नाला निर्माण के बावजूद भी सड़क पर गंदे पानी का बहाव होता है, जिससे सड़क की स्थिति हमेशा नारकीय एवं भयावह रहती है, जिसके कारण लोगों को फिसलने का डर बना रहता है व हमेशा छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं होती रहती है।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular