Air Defence Siren: भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण संबंधों को लेकर, हाल ही में पाकिस्तानी ड्रोन हमलों और भारतीय जवाबी कार्रवाई के परिप्रेक्ष्य में, गृह मंत्रालय ने टीवी चैनलों के कवरेज पर कुछ दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
- हाइलाइट्स: Air Defence Siren
- ब्रेकिंग न्यूज़ के दौरान एयर डिफेन्स सायरन का इस्तेमाल कर रहे है कई प्रमुख टीवी चैनल
- मीडिया को सटीक और संतुलित जानकारी प्रदान करनी चाहिए, ताकि भ्रम की स्थिति ना हो
भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण संबंधों को लेकर, हाल ही में पाकिस्तानी ड्रोन हमलों और भारतीय जवाबी कार्रवाई के परिप्रेक्ष्य में, गृह मंत्रालय ने टीवी चैनलों के कवरेज पर कुछ दिशा-निर्देश जारी किए हैं। यह कदम मीडिया कवरेज में बढ़ती सनसनी और संभावित जन भ्रम की स्थिति को नियंत्रित करने के उद्देश्य से उठाया गया है।
विगत कुछ दिनों से, आजतक, इंडिया टीवी, रिपब्लिक टीवी, एबीपी न्यूज और टाइम्स नाउ जैसे प्रमुख टीवी चैनल अपने ब्रेकिंग न्यूज़ कार्यक्रमों के दौरान एयर डिफेन्स सायरन का इस्तेमाल कर रहे थे। गृह मंत्रालय का मानना है कि इस प्रकार के सायरन का उपयोग, विशेष रूप से संवेदनशील क्षेत्रों में, अनावश्यक भय और भ्रम का वातावरण पैदा कर रहा है। कई क्षेत्रों में, जहाँ वास्तव में कोई हमला नहीं हो रहा है, वहां भी दर्शकों में डर की भावना उत्पन्न हो रही थी।
गृह मंत्रालय का यह निर्देश मीडिया नैतिकता और ज़िम्मेदारी के महत्व को रेखांकित करता है। युद्ध और संघर्ष की स्थिति में, मीडिया को सटीक और संतुलित जानकारी प्रदान करनी चाहिए, न कि उत्तेजनात्मक रिपोर्टिंग के माध्यम से जनमानस में भय का संचार करना चाहिए। गृह मंत्रालय का यह निर्देश, जनहित में अति आवश्यक प्रतीत होता है, ताकि भ्रम और दहशत को कम किया जा सके।
गृह मंत्रालय ने टीवी चैनलों के लिए जारी किया निर्देश: भारत-पाकिस्तान के बीच टकराव को लेकर टीवी चैनलों में अलग तरह का करवेज हो रहा है। पाकिस्तान द्वारा किये जा रहे ड्रोन अटैक और भारत के जवाबी कार्रवाई के दौरान की जा रही टीवी कवरेज को लेकर गृह मंत्रालय ने टीवी चैनलों के लिए नये निर्देश जारी कर दिया है।
गृह मंत्रालय ने टीवी चैनलों को निर्देश दिया है कि वो अपने कार्यक्रमों के दौरान एयर डिफेंस सायरन बजाना बंद करें। पिछले कई दिनों से कई टीवी चैनल अपने ब्रेकिंग खबर के दौरान एयर डिफेंस सायरन का इस्तेमाल कर रहे थे। जिसके वजह से लोगों में कई बार भ्रम की स्थिति पैदा होते नजर आ रही थी।
खासतौर पर उन इलाकों में जहां पाकिस्तानी हमले को लेकर मामला गंभीर है। उन इलाकों में भी डर का माहौल इस टीवी सायरन के बजने से हो रहा था जहां अभी पाकिस्तान की ओर से कोई अटैक नहीं किया जा रहा है। सायरन बजने से टीवी देख रहे दर्शक कन्फ्यूज हो रहे थे।