Bampali road accident: आरा-बक्सर नेशनल हाईवे पर जिले के गजराजगंज ओपी क्षेत्र के बामपाली स्थित माउंट लिट्रा स्कूल के समीप शुक्रवार की रात बेकाबू स्कार्पियो ने सड़क किनारे खड़ी ट्रक में टक्कर मार दी।
- हाइलाइट्स: Bampali road accident
- जख्मियों में तीन का सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज
- गजराजगंज ओपी क्षेत्र के बामपाली स्थित माउंट लिट्रा स्कूल के समीप शुक्रवार की रात घटी घटना
आरा। आरा-बक्सर नेशनल हाईवे पर जिले के गजराजगंज ओपी क्षेत्र के बामपाली स्थित माउंट लिट्रा स्कूल के समीप शुक्रवार की रात बेकाबू स्कार्पियो ने सड़क किनारे खड़ी ट्रक में टक्कर मार दी। हादसे में स्कॉर्पियो पर सवार चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। टक्कर इतना जबरदस्त था कि स्कॉर्पियो पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
गजराजगंज पुलिस द्वारा सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां से एक की चिंताजनकहालत में पटना रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार जख्मियों में टाउन थाना क्षेत्र के बिंद टोली मोहल्ला निवासी सत्येंद्र प्रसाद का 18 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार, गजराजगंज ओपी क्षेत्र के बामपाली गांव निवासी सुनील शर्मा का 15 वर्षीय पुत्र अमरजीत कुमार, उसी गांव निवासी अर्जुन सिंह का 16 वर्षीय पुत्र मुन्ना कुमार अन्य शामिल है