Bablu Thakur – Belvania: आरा-सलेमपुर मुख्य मार्ग पर जिले के धोबहा थाना क्षेत्र के हेमतपुर गांव में ट्रैक्टर व बाइक की सीधी भिड़ंत हो गई।
- हाइलाइट्स: Bablu Thakur – Belvania
- इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में तोड़ा दम
- धोबहा थाना क्षेत्र के हेमतपुर गांव में मंगलवार की दोपहर घटी घटना
आरा। आरा-सलेमपुर मुख्य मार्ग पर जिले के धोबहा थाना क्षेत्र के हेमतपुर गांव में ट्रैक्टर व बाइक की सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक चला रहे वीडियोग्राफर की मौत हो गई। इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जबकि बाइक पर पीछे बैठे उसके दो दोस्त गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़ मौके से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार मृतक बिहिया थाना क्षेत्र के बेलवनिया गांव निवासी गोविंद ठाकुर का 20 वर्षीय पुत्र बब्लू ठाकुर है। वह पेशे वीडियोग्राफर था। शादी-विवाह व अन्य पार्टियों वीडियोग्राफी करता था। जख्मियों में मृतक के दोस्त शाहपुर थाना क्षेत्र के रामडीहरा गांव निवासी अभिराम तिवारी का 30 वर्षीय पुत्र दयाशंकर तिवारी उर्फ बब्लू तिवारी एवं बिहिया थाना क्षेत्र के बेलवनिया गांव निवासी ललन गोंड़ का 32 वर्षीय पूर्व सुधीर कुमार गोंड़ है।
इधर, मृतक के भाई अर्जुन ठाकुर ने “खबरें आपकी” को बताया कि मंगलवार की सुबह 10 बजे शादी में वीडियोग्राफी करने के लिए बाइक द्वारा घर से निकला था। इसी बीच हेमतपुर गांव में ट्रैक्टर व उनकी बाइक की सीधी भिड़ंत हो गई। जिससे तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने बबलू ठाकुर को मृत घोषित कर दिया। वही जख्मी दयाशंकर तिवारी एवं सुधीर कुमार गोंड़ का सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया।