CBSE 12th Exam Result: सीबीएसई दिल्ली द्वारा आयोजित कक्षा 12वीं की माध्यमिक परीक्षा-25 का परीक्षाफल घोषित होने के बाद आरा के सम्भावना विद्यालय में छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई।
- हाइलाइट्स: CBSE 12th Exam Result
- कला, विज्ञान और वाणिज्य तीनों संकाय मिलाकर विद्यालय स्तर पर प्राप्त किया सबसे उच्च अंक
- विज्ञान संकाय में रोहिणी कुमारी ने हासिल किया 84 प्रतिशत अंक
- प्रियानी प्रज्ञा ने वाणिज्य संकाय में प्राप्त किया 77 प्रतिशत अंक
आरा: शहर के शुभ नारायण नगर मझौंवा स्थित ‘शान्ति स्मृति’ सम्भावना आवासीय उच्च विद्यालय में मंगलवार को सीबीएसई दिल्ली द्वारा आयोजित कक्षा 12वीं की माध्यमिक परीक्षा-25 का परीक्षाफल घोषित होने के बाद छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यालय का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा।
कला, विज्ञान और वाणिज्य तीनों संकाय मिलाकर विद्यालय स्तर पर सबसे उच्च अंक मुस्कान कुमारी (कला संकाय) ने प्राप्त किया। छात्रा मुस्कान कुमारी ने कला संकाय में 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉपर बनी। वही रोहिणी कुमारी विज्ञान संकाय में 84 प्रतिशत अंक हासिल कर द्वितीय स्थान पर रही। इधर, प्रियानी प्रज्ञा ने वाणिज्य संकाय में 77 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान पर प्राप्त किया।
पढ़ें: सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा में संभावना की अस्मिता कुमारी बनी टॉपर
मुस्कान के अतिरिक्त उच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं में रोहिनी कुमारी, आदित्य राज, स्वपनील नारायण, सानिया जहां, आर्ची केशरी, शौर्य राज, प्रियानी प्रज्ञा, खुशी कुमारी, ज्योति कुमारी, अश्वनी सिंह शामिल हैं। विद्यालय के शेष परीक्षार्थियों का अंक 60 प्रतिशत से लेकर 75 प्रतिशत के बीच रहा।
इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या डॉ. अर्चना सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं को भावी जीवन की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह परीक्षाफल छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों के लगन और मेहनत का परिणाम है। निदेशक डॉ. कुमार द्विजेन्द्र ने कहा कि 12वीं के बाद छात्र-छात्राओं के लिए आगे अध्ययन करने का रास्ता खुलता है, उन्होनें छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को बधाई और शुभकामनाएँ दी।
पढ़ें: संभावना स्कूल में बच्चों ने एक-दूसरे को अबीर- गुलाल लगाकर दी बधाइयां