CBSE 10th Result -2025: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा, बोर्ड, दिल्ली द्वारा आयोजित वर्ग दसवीं की माध्यमिक परीक्षा-2025 का परीक्षा-फल घोषित होने के बाद विद्यालय के छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई।
- हाइलाइट्स: CBSE 10th Result -2025
- सीबीएसई दसवीं की माध्यमिक परीक्षा-2025 का परीक्षाफल घोषित
- 22 परीक्षार्थियों ने प्राप्त किया 90 से लेकर 95 प्रतिशत अंक
- 80 से लेकर 90 प्रतिशत तक अंक प्राप्त परीक्षार्थियों की संख्या 28 रही
- परीक्षा में विद्यालय के शत-प्रतिशत छात्र-छात्रा सफल
आरा: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा, बोर्ड, दिल्ली द्वारा आयोजित वर्ग दसवीं की माध्यमिक परीक्षा-2025 का परीक्षा-फल घोषित होने के बाद विद्यालय के छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई। शहर के शुभ नारायण नगर मझौंवा स्थित’शान्ति स्मृति’ सम्भावना आवासीय उच्च विद्याल से कुल 278 छात्र-छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा में हिस्सा लिया था, जिसमें सभी छात्र-छात्रा सफल घोषित किये गये। प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी विद्यालय का परीक्षाफल शत्-प्रतिशत रहा। कुल 278 परीक्षार्थियों ने अपनी सफलता का परचम लहराया।
छात्र लक्की सम्राट 94 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल टाॅपर बना। वही छात्रा हर्षिता सिंह 93.08 प्रतिशत अंक हासिल कर द्वितीय, मीनू राज 93 प्रतिशत अंक हासिल कर तृतीय तथा मयंक उपाध्याय 92 प्रतिशत अंक हासिल कर चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। 22 परीक्षार्थियों ने 90 से लेकर 95 प्रतिशत तक अंक प्राप्त किया। वही 80 से लेकर 90 प्रतिशत तक अंक प्राप्त परीक्षार्थियों की संख्या 28 रही। जब कि 87 परिक्षार्थियों ने 70 से लेकर 80 प्रतिशत तक अंक हासिल किया। वही 60 से लेकर 70 प्रतिशत तक अंक प्राप्त परीक्षार्थियों की संख्या- 70 रही। शेष परीक्षार्थियों का अंक 50 से 60 प्रतिशत के बीच रहा।
पढ़ें: परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बच्चो ने सुना संबोधन
विद्यालय के लक्की सम्राट, हर्षिता सिंह, मीनू राज, मयंक उपाध्याय, उत्कर्ष कुमार, शुभम कुमार, आयूष राज, खुशी गुप्ता, प्रिंस कुमार, आशीष शुक्ला, समरजीत कौर, भाष्कर आनंद, आदित्य कुमार, कुनाल कुमार, पियूष पाठक, नितिका सिंह समेत 22 परीक्षार्थियों ने 90 से 95 प्रतिशत तक के बीच अंक प्राप्त किये।
प्राचार्या डॉ. अर्चना कुमारी ने विद्यालय के शत-प्रतिशत परीक्षाफल पर खुशी जाहिर की। कहा कि कुल 278 परीक्षार्थीयों में से 22 छात्र-छात्राओं ने 90 प्रतिशत तक अंक प्राप्त कर विद्यालय का मान-सम्मान बढ़ाया है। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं तथा उनके अभिभावकों को बधाई दी।
प्रबन्ध निदेशक डॉ. कुमार द्विजेन्द्र ने कहा कि यह परीक्षाफल शिक्षकों की मेहनत और छात्र-छात्राओं के लगन तथा उनके अनुशासन का परिणाम है। उन्होंने घोषणा किया कि जो छात्र-छात्रा 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किये है, उनका कक्षा-11वीं के नामांकन में सभी तरह के शुल्क में 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
पढ़ें: आजादी के जश्न में बच्चों ने प्रस्तुत की शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवनी पर आधारित लघु नाटिका