Extortion and firing – Bihiya: बिहिया बीस सूत्री अध्यक्ष नूतन देवी के पति रामबाबू गुप्ता को रंगदारी व फायरिंग के मामले में रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
- हाइलाइट:Extortion and firing – Bihiya
- जज बाजार में आपसी विवाद को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गये थे
- एक दूसरे पर फायरिंग करने व रंगदारी मांगने आरोप लगाया गया था
- इस मामले में बिहिया के चेयरमैन सचिन कुमार गुप्ता अभी फरार हैं
आरा/बिहिया: स्थानीय पुलिस ने बिहिया बीस सूत्री अध्यक्ष नूतन देवी के पति रामबाबू गुप्ता को रंगदारी व फायरिंग के मामले में रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि थानाध्यक्ष आदित्य कुमार और दारोगा विजय कुमार सिंह ने छापेमारी कर आरोपित नगर के जज बाजार निवासी रामबाबू गुप्ता को गिरफ्तार किया है।
इधर, बीस सूत्री अध्यक्ष नूतन देवी ने डीएसपी को पूर्व में आवेदन देकर आईओ पर आरोप लगाया था, जबकि केस का पर्यवेक्षण डीएसपी की ओर से ही किया गया है।
बता दें कि इस वर्ष 30 जनवरी को नगर के जज बाजार में आपसी विवाद को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गये थे। इसमें एक ओर से बिहिया के चेयरमैन सचिन कुमार गुप्ता और दूसरी ओर से बीस सुत्री अध्यक्ष रामबाबू गुप्ता ने एक दूसरे पर फायरिंग करने व रंगदारी मांगने आरोप लगाया था।
इस मामले में पुलिस ने पहले ही जगदीशपुर थाने के रूपबांध निवासी विकास यादव को जेल भेज दिया है। जबकि बिहिया चेयरमैन अभी फरार हैं।
पढ़ें: बिहिया चेयरमैन व पूर्व वार्ड पार्षद आपस में भिड़े, प्राथमिकी दर्ज