Loving couple – Keshopur: भोजपुर के बड़हरा थाना क्षेत्र के केशोपुर मुक्ति धाम के समीप शुक्रवार की शाम गंगा नदी में डूबने से प्रेमी युगल की मौत हो गई।
- हाइलाइट्स: Loving couple – Keshopur
- पुलिस ने दोनों शवों का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
- बड़हरा थाना क्षेत्र के केशोपुर मुक्तिधाम के समीप गंगा नदी शुक्रवार की शाम घटी घटना
आरा: भोजपुर के बड़हरा थाना क्षेत्र के केशोपुर मुक्ति धाम के समीप शुक्रवार की शाम गंगा नदी में डूबने से प्रेमी युगल की मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही। जानकारी के अनुसार मृतकों में सिकरहटा थाना क्षेत्र के बसौढ़ी गांव निवासी स्व. बिजेंद्र कुमार शर्मा का 31 वर्षीय पुत्र विकास कुमार शर्मा एवं उड़ीसा के गंजम जिले के पतारापल्ली बेन कटरा गांव निवासी दिलीप नायक की 27 वर्षीया पुत्री सरिता कुमारी है।
दोनों प्रेमी-प्रेमिका बताया जा रहे हैं। मृतक विकास कुमार शर्मा शेयर मार्केटिंग का काम करता था। वर्तमान में पीरो बाजार स्थित पीरो एसडीपीओ आवास के समीप अपना मकान बनाकर रहता था। बताया जाता है कि शुक्रवार की दोपहर प्रेमी विकास कुमार शर्मा एवं प्रेमिका सरिता कुमारी दोनों गंगा नदी में डूब गए। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी।
सूचना पाकर स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों शवो को पानी से बाहर निकाला। पुलिस ने इसकी सूचना मृतक विकास कुमार शर्मा के परिजनों को दी। सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचे। जिसके पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।
बताया जाता है कि मृतक विकास कुमार शर्मा अपने एक भाई व एक बहन में बड़ा था एवं अपने मां-बाप का इकलौता चिराग था। उसके पिता विजेंद्र कुमार शर्मा आर्मी से रिटायर्र थे। डेढ़ वर्ष पूर्व उनकी बीमारी के कारण मौत हो गई थी। मृतक के परिवार में मां पुष्पलता एवं एक बहन रानी उर्फ शालू है। घटना के बाद मृतकों के घर में कोहराम मच गया है। इस घटना के बाद मृतकों के परिवार के सभी सदस्यों का बुरा हाल है।
बड़हरा थानाध्यक्ष ने बताया प्रेमी युगल गंगा नदी में कैसे डूबे हैं। यह पता नहीं चल पाया है। इसकी पड़ताल की जा रही है। पुलिस में घटनास्थल से बाइक, हेलमेट तथा प्रेमी युगल का दो मोबाइल बरामद किया है।