Shahpur-Banahi Road: शाहपुर थाना के सामने बनाही स्टेशन जाने वाली सड़क की स्थिति सबसे खराब रही, जलजमाव के कारण लोगों को पानी से होकर गुजरना पड़ा और और लोग नगर सरकार की व्यवस्था को कोसने लगे।
- हाइलाइट्स: Shahpur-Banahi Road
- साफ-सफाई और नाली-गली निर्माण पर करोड़ों रुपये खर्च
- दूसरी ओर बनाही रेलवे स्टेशन रोड आज भी विकास से वंचित
आरा: जिले के शाहपुर नगर पंचायत में एक घंटे की वर्षा ने जल निकासी व्यवस्था की कलई खोल दी। शुक्रवार दोपहर अचानक हुई मूसलाधार बारिश से नगर के कई स्थानों पर जलजमाव हो गया, जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। शाहपुर थाना के सामने बनाही स्टेशन जाने वाली सड़क की स्थिति सबसे खराब रही, जहाँ जलभराव ने समस्या को और गंभीर बना दिया है। यहां की स्थिति ने नगर सरकार द्वारा किए गये जल निकासी व्यवस्था की विफलता को उजागर कर दिया है, और लोग नगर सरकार की व्यवस्था को कोसने लगे है।
शाहपुर थाना मोड़ से बनाही रोड की तरफ जाने वाले लोगों को सड़क पर जलजमाव के कारण पानी से होकर गुजरना पड़ा, जो खतरनाक साबित हो सकता है। यह मुख्य मार्ग अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस पर रेफरल अस्पताल, प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय, बिजली विभाग, और नगर पंचायत कार्यालय जैसे सभी मुख्य सरकारी संस्थान स्थित हैं। इसके अतिरिक्त, बनाही रेलवे स्टेशन भी इसी मार्ग से जाना पड़ता है।
शाहपुर थाना के ठीक सामने इस मार्ग की बदहाल स्थिति ने नगर पंचायत की कार्यशैली पर प्रश्नचिह्न लगा दिया है। इस मार्ग पर आवागमन करना खतरे से खाली नहीं है। एक ओर, नगर पंचायत प्रशासन नगर की साफ-सफाई और नाली-गली निर्माण पर करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, वहीं दूसरी ओर बनाही रेलवे स्टेशन रोड आज भी विकास से वंचित है।
पढ़ें: शाहपुर की ताजा खबर, Shahpur के ब्रेकिंग न्यूज in Hindi