Sanjay Sarawagi: मेयर इंदु देवी व प्रदेश भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के सह संयोजक आलोक अंजन ने मंत्री को मोमेंटो व अंग वस्त्र देकर किया सम्मानित
- हाइलाइट : Sanjay Sarawagi
- आगामी 30 मई को बिक्रमगंज में आयोजित पीएम नरेंद्र मोदी की रैली को सफल बनाने का किया आह्वान
आरा: सूबे के भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी शनिवार को शहर के मीरगंज बा़ंसटाल स्थित मेयर इंदु देवी के आवास पर पहुंचे। जहां मेयर इंदु देवी एवं भाजपा नेता आलोक अंजन ने मंत्री श्री सरावगी को मोमेंटो एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। स्वागत से अभिभूत भूमि सुधार मंत्री ने सभी व्यवसायियों से परिचय प्राप्त किया। तत्पश्चात व्यावसायियों के साथ बैठक की।
उन्होंने कहा कि रोहतास के बिक्रमगंज में अगामी 30 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली है। पीएम की रैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में व्यावसायियों की भागीदारी होनी चाहिए। उन्होंने व्यवसायियों से आवाहन किया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में बिक्रमगंज पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को सफल बनाएं और उनके बातो को सूने।
इस मौके पर आदित्य विजय जैन, मेयर प्रतिनिधि प्रेम पंकज उर्फ ललन, आलोक अंजन, सन्नी शाहाबादी, सत्य प्रकाश केसरी, पंकज प्रभाकर, बिहिप के जिलाध्यक्ष राजीव रंजन, राजन नैय्यर, आशुतोष जलान, संतोष गुप्ता, राहुल बदलानी, अभिजीत आनंद, अनिल सिंह, प्रद्युमन सिंह उर्फ आदि, भोला शर्मा समेत अन्य लोग मौजूद रहें।