Thursday, April 25, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरआरा-जमीरा के बीच रेलवे ट्रैक पर बेटे का शव देख पिता ने...

आरा-जमीरा के बीच रेलवे ट्रैक पर बेटे का शव देख पिता ने खोया होश

Ara Jameera News:जानकारी के अनुसार मृत छात्र आरा नवादा थाना क्षेत्र के न्यू शीतल टोला वार्ड नंबर-38 निवासी नरेंद्र कुमार दुबे का 15 वर्षीय पुत्र विनायक दुबे है। वह इंटर का छात्र था।

  • ट्रेन की चपेट में आने से छात्र की मौत,घर मे मचा कोहराम
  • पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
  • आरा रेलवे स्टेशन एवं जमीरा हाल्ट के बीच डाउन लाइन पर सोमवार की दोपहर घटी घटना

Bihar/Ara: आरा रेलवे स्टेशन एवं जमीरा हाल्ट के बीच डाउन लाइन पर सोमवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक छात्र की मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। जानकारी के अनुसार मृत छात्र नवादा थाना क्षेत्र के न्यू शीतल टोला वार्ड नंबर-38 निवासी नरेंद्र कुमार दुबे का 15 वर्षीय पुत्र विनायक दुबे है। वह इंटर का छात्र था।

23
23

इधर, मृत छात्र के चाचा शत्रुघ्न दुबे ने बताया की सोमवार की सुबह वह करीब 11 बजे अपने भाई को नवादा स्थित स्कूल से लाने के लिए निकला था। जबकि उसका भाई तुरंत घर आ गया। काफी देर बीत जाने के बाद वह घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने काफी खोजबीन की। लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया।

परिजन ने उसके पिता से फोन कर इस बात की जानकारी दी। पटना से लौटने के क्रम में आरा स्टेशन एवं जमीरा हाल्ट के बीच रेलवे ट्रैक पर उसके पिता ने एक शव को पड़ा देखा, जिसके बाद ट्रेन से उतरे शव के पास जाकर देखा, तो वह उनके लड़के का ही शव था।

Ara Jameera News: सूचना मिलते ही रेल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। हालांकि मृत छात्र कहां जा रहा था एवं वह वहां कैसे पहुंचा? यह स्पष्ट नहीं हो सका। वहीं पुलिस द्वारा बनाए गए मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार मृतक छात्र की मौत किसी चलती ट्रेन की चपेट में आने एवं गंभीर रूप से जख्मी होने के कारण होना प्रतीत होता है।

बताया जाता है कि मृत छात्र अपने दो भाई व एक बहन ने दूसरे स्थान पर था। मृतक के पिता एमआर का काम करते हैं। उसके परिवार में मां प्रमिला देवी व एक भाई अश्लोक दुबे एवं बहन अश्वेशी दुबे हैं। घटना के बाद मृत छात्र के घर में कोहराम मच गया है। मृत छात्र की मां प्रमिला देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!