Monday, December 23, 2024
No menu items!
HomeNewsCrimeबोलेरो पर सवार हथियारबंद बदमाशों ने युवक को मारी गोली

बोलेरो पर सवार हथियारबंद बदमाशों ने युवक को मारी गोली

बोलेरो पर सवार हथियारबंद बदमाशों ने युवक को मारी गोली

जख्मी युवक सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज

घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

चरपोखरी थाना क्षेत्र के मनैनी एवं काशीडीह गांव के बीच रविवार की सुबह घटी घटना

पुलिस ने घटना स्थल से एक देशी कट्टा किया बरामद

आरा। भोजपुर के चरपोखरी थाना क्षेत्र के मनैनी एवं काशीडीह गांव के बीच रविवार की सुबह बोलेरो सवार हथियारबंद बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी। जख्मी युवक को गोली सीने में बीच-बीच मारी गई है। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी हालत चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार जख्मी युवक चरपोखरी थाना क्षेत्र के कोयल गांव निवासी स्व. हकीम सिंह का 25 वर्षीय पुत्र रविन्द्र सिंह है। इधर, रविंद्र सिंह ने बताया कि गांव के ही एक व्यक्ति से जमीन को लेकर कुछ दिनों से विवाद चला आ रहा है। वह जबरन उसके जमीन को लेना चाहते हैं। जिसको लेकर वह अपने घर से हटकर गांव के ही दूसरे ओर एक वर्ष रह रहा है। परिजन उसे पटना नही ले जाकर उसका इलाज आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में कराया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर जख्मी युवक रविन्द्र सिंह ने गांव के लवकुश नामक युवक पर गोली मारने का आरोप लगाया है। सूचना मिलते ही चरपोखरी थाना इंचार्ज निकुंज भूषण दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए हैं। उन्होंने ने बताया कि घटना में इस्तेमाल किए गए उक्त कट्टा को बदमाशों द्वारा खेत में फेंक दिया गया था। जिसे पुलिस ने घटनास्थल से बरामद कर लिया है। घटनास्थल पर जमीन पर खून के निशान भी पाए गए है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है। वही जख्मी का इलाज कर रहे सर्जन चिकित्सक डॉ.विकास सिंह ने बताया कि जख्मी युवक को सीने के बीचो-बीच गोली मारी गई थी जो हार्ट पास से निकल गई थी। गोली लगने के कारण उसका लंग्स पूरी तरह डैमेज हो गया था और खून भी काफी बह गया है। उसका ऑपरेशन कर डैमेज पार्ट्स को रिपेयर कर दिया गया है और उसके सीने में चेस्ट ट्यूब लगाया गया है। अभी तत्काल उसे दो यूनिट ब्लड चढ़ाया जा रहा है। अभी उसका बीपी लो है। स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। हालांकि उसे ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular