Friday, April 19, 2024
No menu items!
Homeराजनीतनिर्दलीय प्रत्याशी आशा देवी जनसंपर्क कर लोगों से मांगा समर्थन

निर्दलीय प्रत्याशी आशा देवी जनसंपर्क कर लोगों से मांगा समर्थन

Asha Devi Badhara -पूर्व विधायक के पुत्र ऋषभ राज सिंह ने सलेमपुर से कायमनगर तक किया रोड शो

कहाः इस बार बडहरा की लडाई निर्णायक साबित होगा

बड़हरा। बड़हरा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी सह पूर्व विधायक आशा देवी (Asha Devi Badhara) ने गुरुवार को विभिन्न गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने सिन्हा, लक्ष्मीपुर, मौजमपुर, कुदरिया, जोकहरी, नूरपुर, पोरहां, परशुरामपुर आदि गांव में जनसंपर्क लोगों से सहयोग व समर्थन मांगा। जनसंपर्क के अभियान के दौरान पूर्व विधायक आशा देवी ने कहा कि पिछले एक दशक से बड़हरा की जनता त्रस्त है। क्षेत्र में विकास नाम की कोई चीज नहीं है। इस बार चुनाव में बदलाव होकर रहेगा। उन्होंने कहा कि मेरी लड़ाई महागठबंधन के प्रत्याशी से है। ना किसी अन्य दल से।

वहीं दूसरी ओर बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी आशा देवी के समर्थन में उनके पुत्र ऋषभ राज सिंह द्वारा रोड शो किया गया। रोड शो का आयोजन सलेमपुर गांव से शुरु हुआ। जो सलेमपुर, सारसिवान, बलुआ, सरैया, गुंडी, पैगा, बखोरापुर, केशोपुर, मटुकपुर होते हुए कायमनगर तक गया। इस दौरान काफी संख्या में छात्र, युवा, मजदूर, किसान शामिल हुए। इस मौके पर ऋषभ राज सिंह ने कहा कि इस बार बड़हरा यानी चित्तौड़गढ़ की लड़ाई बहुत ही दिलचस्प व निर्णायक होगी। मेरी मां आशा देवी (Asha Devi Badhara) के समर्थन में अब चुनावी मैदान में युवाओं की टोली उतर चुकी है। इस बार अगर बड़हरा की जनता हमें मौका देती है, तो बड़हरा की ज्वलंत समस्याओं को दूर किया जाएगा। नौजवानों के लिए स्टेडियम व कॉलेज की स्थापना किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बड़हरा की जनता काफी दुलार व प्यार दे रही है। मुझे आशा ही नहीं बल्कि पूरी उम्मीद है कि इस बार मेरी मां अपनी जीत का परचम लहराएगी।

डॉ. शैलेंद्र कुमार
Holi Anand
Dr. Prabhat Prakash
Vishvaraj Hospital, Arrah
डॉ. शैलेंद्र कुमार
Holi Anand
Dr. Prabhat Prakash
Vishvaraj Hospital, Arrah

Ara Kshatriya School – परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा

शाहपुर बना हॉट सीट, रोमांचक मुक़ाबके के असार,राजनीत के दिग्गज परिजनों की प्रतिष्ठा की लड़ाई

निःशब्द भावुक राकेश ओझा ने बस इतना ही कहा बाबा ऐ बेर माई खड़ा बाड़ी,राउरे सब के देखे के बा..

दस वर्षीय बालक श्रेष्ठ कुमार ने अपने चुनावी संबोधन से उपस्थित लोगों में जोश भर दिया

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!