Saturday, July 27, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरापिस्टल के साथ फोटो, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने युवक...

पिस्टल के साथ फोटो, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने युवक को भेजा जेल

Balbatra Ara: एएसपी ने कहा कि अवैध हथियार रखने, उसका इस्तेमाल करने और सोशल मीडिया पर फोटो वीडियो पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।

Balbatra Ara: एएसपी ने कहा कि अवैध हथियार रखने, उसका इस्तेमाल करने और सोशल मीडिया पर फोटो वीडियो पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।

  • हाइलाइट :- Balbatra Ara
    • हथियार के साथ वीडियो वायरल होने के बाद बलबतरा मोहल्ले से पकड़ा गया युवक
    • युवक नगर थाना क्षेत्र के बलबतरा मोहल्ला निवासी हसन इमाम का पुत्र मोहसिन इमाम

आरा : आरा के एक युवक को सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो पोस्ट करना काफी महंगा पड़ गया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस उसके घर तक पहुंच गयी और गिरफ्तार कर लिया। युवक नगर थाना क्षेत्र के बलबतरा मोहल्ला निवासी हसन इमाम का पुत्र मोहसिन इमाम है। हथियार के साथ वीडियो वायरल होने के बाद उसे रविवार की रात बलबतरा मोहल्ले से पकड़ा गया। उसकी निशानदेही पर बलबतरा पुल के नीचे से एक पिस्टल और एक गोली बरामद की गयी है। उसका मोबाइल भी जब्त किया गया है। पूछताछ में उसने हथियार के साथ वीडियो बनाने व सोशल मीडिया पर डालने की बात स्वीकार की है।

एएसपी परिचय कुमार की ओर से रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी गई। उन्होंने बताया सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था। नगर थाने की पुलिस को भी वह वीडियो मिला। वीडियो के सत्यापन और हथियार के साथ फोटो पोस्ट करने वाले की पहचान एवं धरपकड़ के लिए थानाध्यक्ष देवराज राय के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। टीम की ओर से तकनीकी सूत्र और लोकल इनपुट के जरिए फोटो पोस्ट करने वाले युवक की पहचान की गयी। रविवार की रात उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वीडियो उसी का है। उसकी निशानदेही पर बलबतरा पुल के नीचे से वीडियो में दिख रहा पिस्टल,गोली और मोबाइल बरामद किया गया। पूछताछ करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया। उससे हथियार खरीदने के बारे में भी पूछताछ की गयी। हथियार बरामदगी के मामले में उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

एएसपी ने कहा कि अवैध हथियार रखने, उसका इस्तेमाल करने और सोशल मीडिया पर फोटो वीडियो पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने आम लोगों खासकर युवाओं को इस तहर की हरकतों से बाज आने की नसीहत दी है।

- Advertisment -
Muharram - Jagdishpur
Tarari Bhojpur - News - स्कूल कैंपस में लगे पेड़ व दीवार पर गिरी आकाशीय बिजली, डेढ़ दर्जन छात्राएं घायल
Ara Crime - CCTV of Firing - आरा में फायरिंग का सीसीटीवी वीडियो
Muharram - Jagdishpur - मोहर्रम के अवसर पर जगदीशपुर नगर पंचायत क्षेत्र में निकाली गई एक से बढ़कर एक ताजिया
Tarari Bhojpur - News - स्कूल कैंपस में लगे पेड़ व दीवार पर गिरी आकाशीय बिजली, डेढ़ दर्जन छात्राएं घायल
Ara Crime - CCTV of Firing - आरा में फायरिंग का सीसीटीवी वीडियो

Most Popular