Friday, May 9, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरा113 साल पूरे, बिहार दिवस पर आरा में भव्य आयोजन

113 साल पूरे, बिहार दिवस पर आरा में भव्य आयोजन

Bihar Day 2025: बिहार राज्य के बने 113 साल पूरे हो गए। वीर कुंवर सिंह स्टेडियम, रमना मैदान, आरा में बिहार दिवस 2025 का भव्य आयोजन किया गया।

Bihar Day 2025: बिहार राज्य के बने 113 साल पूरे हो गए। वीर कुंवर सिंह स्टेडियम, रमना मैदान, आरा में बिहार दिवस 2025 का भव्य आयोजन किया गया।

  • हाइलाइट्स: Bihar Day 2025
    • बिहार दिवस 2025 : बिहार राज्य के बने 113 साल पूरे हो गए
    • 22 मार्च 1912 को बंगाल प्रांत से अलग बिहार की स्थापना की गई थी
    • भोजपुर में भव्य आयोजन, सांस्कृतिक और खेल प्रतिभाओं ने बिखेरी चमक

आरा: 22 मार्च 1912 को बंगाल प्रांत से अलग बिहार राज्य की स्थापना की गई थी। बिहार राज्य के बने 113 साल पूरे हो गए। इस अवसर पर आरा के रमना मैदान स्थित वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में बिहार दिवस 2025 का भव्य आयोजन किया गया। यह महोत्सव कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार और जिला प्रशासन भोजपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ बिहार विधान परिषद सदस्य राधा चरण सेठ, जिला परिषद अध्यक्ष आशा देवी, जिला बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया और अन्य गणमान्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया।

Shivraji Tola - बारात में नाच के दौरान विवाद में दूल्हे के बड़े भाई को मारा चाकू
Shivraji Tola - बारात में नाच के दौरान विवाद में दूल्हे के बड़े भाई को मारा चाकू

कार्यक्रम शुभारंभ के बाद अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का भ्रमण किया और सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर स्वास्थ्य, शिक्षा, पुलिस, जीविका, बिजली, पशुपालन, समाज कल्याण, सूचना एवं जनसंपर्क, स्वच्छता विभाग और महिला हेल्पलाइन सहित कई विभागों के स्टॉल लगाए गए।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

शिक्षा विभाग के स्टॉल पर स्कूली बच्चों द्वारा तैयार किए गए आर्ट और क्राफ्ट की अनूठी आकृतियां एवं चित्र दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बने इस अवसर पर जिले के उत्कृष्ट खिलाड़ियों से परिचय सत्र का आयोजन हुआ, जहां जिलाधिकारी ने उनकी हौसला अफजाई की।

उन्होंने कहा कि भोजपुर जिले की खेल प्रतिभाएं राष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहचान बना सकती हैं, बशर्ते उन्हें सही मार्गदर्शन और सुविधाएं मिलें। जिला प्रशासन हर संभव सहायता प्रदान करेगा ताकि खिलाड़ी अपने सपनों को साकार कर सकें। कार्यक्रम के दौरान जिले के 25 से अधिक स्कूली छात्र-छात्राओं और स्थानीय कलाकारों ने बिहार की समृद्ध विरासत और परंपरा से जुड़ी शानदार प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा।

इसके अलावा, खेलकूद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिसमें बॉक्सिंग, भारोत्तोलन, तीरंदाजी, कबड्डी, खो-खो और वुशु जैसे रोमांचक खेल शामिल रहे। साथ ही, चित्रांकन, पेंटिंग और स्लोगन लेखन प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं, जिनमें विजेताओं को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। संध्या समय दीपोत्सव का आयोजन हुआ, जिसके बाद स्कूली छात्र-छात्राओं और स्थानीय कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

कार्यक्रम का समापन प्रशस्ति पत्र वितरण के साथ हुआ, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का कुशल संचालन कंचन कामिनी और धनबाद ज्ञापन, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी ने किया।

इस अवसर पर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी आरा सदर, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी, जिला परियोजना पदाधिकारी, जिला गंगा समिति के पदाधिकारी एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular

Don`t copy text!