Monday, May 13, 2024
No menu items!
Homeबिहारआराबिहार पुलिस सप्ताह के अवसर पर पुलिस अफसर एवं जवानों ने किया...

बिहार पुलिस सप्ताह के अवसर पर पुलिस अफसर एवं जवानों ने किया रक्तदान

आरा न्यू पुलिस लाइन स्थित अतिथि गृह में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर

  • Blood Donated हाइलाइट :- खबरे आपकी
    • ‘जन विकास संकल्प हमारा’ के अंतर्गत किया स्वैच्छिक रक्तदान
    • न्यू पुलिस लाइन स्थित अतिथि गृह में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर

आरा। शहर के न्यू पुलिस लाइन स्थित अतिथि गृह में गुरुवार को बिहार पुलिस दिवस के अवसर पर पुलिस विभाग आरा द्वारा “जन विश्वास संकल्प हमारा” के अंतर्गत स्वैच्छिक रक्तदान (Blood Donated) शिविर का आयोजन” किया गया। शिविर में भोजपुर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में पदस्थापित अधिकारियों एवं अधीनस्थ पुलिस कर्मीयों द्वारा रक्तदान किया। कार्यक्रम का नेतृत्व सार्जेंट मेजर के दिशा निर्देश पर लाइन डीएसपी राकेश रंजन ने किया। इस दौरान कुल-40 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिसमें से कुल 35 लोगों ने रक्तदान किया। अपने उद्गार व्यक्त करते हुए अधिकारियों ने बताया कि प्रति वर्ष बिहार पुलिस दिवस के अवसर पर कानून व्यवस्था के साथ-साथ सामाजिक दायित्व निभाने की भी कोशिश की जाती है, इसी कड़ी में रक्तदान एक सामाजिक प्रयास है जिससे कि जरूरतमंद लोगों की जान बचाई जा सके और हमारा भी एक छोटा सा योगदान हो।

इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी की सचिव डाॅ. विभा कुमारी, चेयरमैन डॉ. वीएन यादव, संरक्षक डाॅ. एसके रूंगटा, उप संरक्षक पूर्व एमएलसी लालदास राय, कार्यकारिणी सदस्य एके पांडेय, राम कुमार सिंह, संजीव गुप्ता, कृष्ण माधव अग्रवाल, पंकज प्रभाकर, गोपाल प्रसाद के साथ साथ ब्लड डोनेशन कमेटी के संयोजक सह पूर्व सचिव दिनेश प्रसाद सिन्हा, एवं डॉ. बीपी सिंह चिकित्सा पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

Election Commission of India
Election Commission of India

पढ़ें :- रक्तदान है जीवन दान, खून की कमी को दूर करने को आगे आए युवा : डीडीसी

सभी रक्त दाताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सचिव डॉ. विभा कुमारी ने बताया कि बिहार पुलिस सप्ताह के अवसर पर आज पुलिस विभाग की तरफ से जो मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन एसपी प्रमोद कुमार यादव के नेतृत्व में किया गया है, इसके लिए हम सभी हृदय से आभार व्यक्त करते हैं, क्योंकि वर्तमान समय में बहुत ही ज्यादा रक्त की कमी ब्लड बैंक में महसूस की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने रेडक्रॉस ब्लड बैंक और सदर अस्पताल ब्लड बैंक दोनों पर ध्यान दिया है। आज का यह आयोजन इसकी एक बहुत महत्वपूर्ण कड़ी है, जिससे जरूरतमंद मरीजों को बहुत ही सहयोग किया जा सकेगा।

Shobhi Dumra - News
Shobhi Dumra - News

चेयरमैन डॉ. बीएन यादव ने आज के सभी रक्त दाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया एवं उन्हें पुलिस दिवस की शुभकामनाएं भी दी। आज के रक्त दाताओं में ओम प्रकाश, बबलू कुमार, राकेश कुमार सिंह, ब्रजेश कुमार, मो. जिशान अशरफ, बिगाड़ राम, रोहित लकड़ा, लालू यादव, शाहबाज अहमद, विवेक कुमार, रोशन कुमार, मृत्युंजय कुमार सिंह, अभिषेक कुमार सिंह, देव कुमार, विवेक रंजन निषाद, आशीष कुमार साह, राकेश कुमार, ओमप्रकाश कुमार, पंचानन कुमार, गौरव कुमार चौबे, सुरभि सुमन, सोनम कुमारी, दिव्या भारती, सोनी कुमारी, जितेंद्र कुमार, रंजीत कुमार, नौलक कुमार राम, मो. नवाज, रामकृष्ण, विवेक, बबलु साह,जितेंद्र कुमार, प्रकाश कुमार अभिषेक कुमार चालक सिपाही रहे।

कार्यक्रम में पुलिस विभाग के फार्मासिस्ट छत्रबली पंडित एवं डॉ. रिजवान उल हक पुलिस अस्पताल की बहुत ही सराहनीय भूमिका रही। रेडक्रॉस ब्लड बैंक की तरफ से प्रभात मिश्रा, धर्मेंद्र पांडेय, मनोज शाह, लैब टेक्नीशियन अमोद कुमार तथा राजेश सिंह ने महत्वपूर्ण योगदान दिया तथा सदर अस्पताल ब्लड बैंक की तरफ से महफूज अहमद (लैब टेक्नीशियन), अनिल कुमार (काउंसलर) एवं काजल कुमारी, ऋतुल राज, वर्षा कुमारी (एएनएम) ने सहयोग प्रदान किया। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन रेडक्रॉस सोसायटी की सचिव डॉ. विभा कुमारी के देखरेख में हुआ।

- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!