Tuesday, December 5, 2023
No menu items!
Homeआरा भोजपुरजगदीशपुरझारखंड पुलिस ने भोजपुर में की छापेमारी, चार स्कॉर्पियो बरामद

झारखंड पुलिस ने भोजपुर में की छापेमारी, चार स्कॉर्पियो बरामद

Bihiya Jagdishpur News: झारखंड पुलिस ने भोजपुर जिला के बिहिया थाना क्षेत्र के टिपुरा व बिहिया गांव तथा जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मुंशी टोला गांव में गुरूवार को छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने तीनों जगहों से चार स्कॉर्पियो वाहन बरामद किया तथा चार लोगों को हिरासत में लेकर चली गयी

  • हाइलाइट :-
    • झारखंड पुलिस ने बिहिया एवं जगदीशपुर थाना क्षेत्र में की छापेमारी
    • चार स्कॉर्पियो वाहन बरामद किया तथा चार लोगों को लिया हिरासत में

Bihiya Jagdishpur News आरा/बिहिया: जितेंद्र कुमार झारखंड पुलिस ने भोजपुर जिला के बिहिया थाना क्षेत्र के टिपुरा व बिहिया गांव तथा जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मुंशी टोला गांव में गुरूवार को छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने तीनों जगहों से चार स्कॉर्पियो वाहन बरामद किया तथा चार लोगों को हिरासत में लेकर चली गयी. सत्यापन के लिए पुलिस झारखंड ले गई।

shahpur ranglal
shahpur ranglal

जिला मुख्यालय भोजपुर से डीआईयू टीम के भी इस छापेमारी में शामिल होने की बात बतायी जा रही है. बताया जाता है कि झारखंड से वाहन चोरी के मामले में उक्त छापेमारी की गयी है. हालांकि बिहिया पुलिस ने ऐसी किसी भी छापेमारी की जानकारी होने से इंकार किया है.

- Advertisment -

Most Popular