Saturday, April 27, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरबिहियाबिहिया-बनाही स्टेशन के बीच ट्रेन से कटे व्यक्ति का शव लेकर भागे...

बिहिया-बनाही स्टेशन के बीच ट्रेन से कटे व्यक्ति का शव लेकर भागे ग्रामीण

Bihiya Latest News: खबरे आपकी बिहिया/आरा: दानापुर रेलमंडल के बिहिया-बनाही स्टेशनों के बीच सोमवार की देर शाम ट्रेन से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मामले की सूचना पाकर बिहिया जीआरपी के जवान मौके पर पहुंचे परन्तु तब तक ग्रामीण शव लेकर भाग निकले थे. घटना किस प्रकार घटित हुई तथा युवक के नाम-पता की जानकारी नहीं मिल पायी है. बिहिया रेल जीआरपी के जवान चंदन कुमार ने बताया कि घटनास्थल के पास खून लगा हुआ था परन्तु शव गायब है. रेल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

युवक को चाकू मारकर किया जख्मी
बिहिया/आरा: तियर थाना क्षेत्र के उतरदाहां गांव के समीप सोमवार की देर शाम 20 वर्षीय एक युवक को चाकू मारकर जख्मी कर दिया गया. जख्मी युवक का नाम पप्पु कुमार है जो कि तियर थाना क्षेत्र के देवराढ़ गांव निवासी स्व. बृजबिहारी यादव का पुत्र है. युवक को पेट में चाकू लगी है. घटना के बाद तियर थाने की पुलिस युवक को लेकर बिहिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंची जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल आरा रेफर कर दिया गया. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि पैसे के लेन-देन के विवाद को चाकू मारने की घटना घटित हुई है. बताया कि युवक का फर्दबयान आने के बाद आवश्यक कारवाई की जाएगी.

BREAKING NEWS
BREAKING NEWS
BREAKING NEWS
BREAKING NEWS

खलिहान से धान चुराने के आरोप में दो पकड़ाये
बिहिया/आरा: बिहिया थाना क्षेत्र के अमराई नवादा गांव में रविवार की रात खलिहान से धान चुराने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को पकड़ा है. पकड़े गये लोगों में अमराई नवादा निवासी राजकुमार राम व सुरज कुमार राम का नाम शामिल है. मामले को लेकर खलिहान के मालिक नन्द कुमार पाल के बयान पर दोनों आरोपित युवकों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने बताया कि पकड़े गये दोनों युवकों को जेल भेज दिया गया है.

मारपीट की घटना में रिटायर आर्मी जवान जख्मी
Bihiya Latest News बिहिया/आरा: बिहिया थाना क्षेत्र के खरौनी गांव में सोमवार को घर के सामने बिजली पोल लगाने के विवाद को लेकर हुए मारपीट में रिटायर आर्मी जवान जख्मी हो गया. घटना में जख्मी खरौनी गांव निवासी स्व. लालमोहर सिंह के पुत्र व आर्मी जवान अनिल कुमार सिंह को बिहिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल आरा भेज दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!