BJP Bhojpur: भारतीय जनता पार्टी भोजपुर के द्वारा आरा परिसदन में आयुष्मान भारत योजना को सफल बनाने और योजना से वंचित लोगों को लाभ दिलाने को लेकर प्रेस वार्ता की। प्रदेश प्रवक्ता संजीव कुमार मिश्र, बड़हरा विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व सांसद मीना सिंह व जिलाध्यक्ष दुर्गा राज ने केन्द्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के बारे में विस्तार से चर्चा की। कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प के तहत सभी के लिए सस्ती व सुलभ स्वास्थ्य सेवा बहाल की जा रही है।
विश्व की सबसे बड़ी बीमा योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को इस योजना का लाभ केन्द्र सरकार दे रही है। इस योजना के तहत प्रति परिवार प्रति वर्ष पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज होता है। आयुष्मान भव सेवा पखवारा के तहत देश के लाखों हेल्थ और वेलनेस सेंटरों पर आयुष्मान मेले का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है।
इसके अलावा आयुष्मान कार्ड बांटने की प्रक्रिया में तेजी लाई जाएगी। बेहतर स्वास्थ्य के क्षेत्र में अव्वल गांवों को आयुष्मान गांव घोषित किया जायेगा। आयुष्मान कार्ड बनवाने की प्रक्रिया को आसान बनाया गया है। इस बार लोग खुद ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर आयुष्मान कार्ड बनवा सकेंगे। लोग अपने समार्ट फोन के जरिए जरूरी डॉक्युमेंट राशन कार्ड, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, पैन कार्ड या अन्य वांछित कागजात अपलोड कर कार्ड के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। आयुष्मान योजना के लिए पात्रता जांचने के लिए लोग 14555 पर कॉल किया जा सकता है ।
BJP Bhojpur: संवाददाता सम्मेलन में विशिष्ट नेता सहित पूर्व जिलाध्यक्ष डाँ प्रेम रंजन चतुर्वेदी, जिला उपाध्यक्ष ई. धीरेन्द सिंह,उदय प्रताप सिंह,लव पांडेय,वंदना राजवंशी, महामंत्री नरेन्द्र तिवारी, मंत्री मधु मिश्रा, संतोष चंद्रवंशी, अरबिन्द प़ाडेय,मीडिया प्रमुख संजय कुमार सिंह,प्रवक्ता नवीन प्रकाश,राजेश सिंह,निलेश कुमार जैन,धीरज सिंह,निशांत सिंह सेंगर,सोशल मीडिया संयोजक राहुल सिंह,ममता सिंह,अशोक शर्मा, राकेश कुमार पुतुल,अजय गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी थे।