Shahpur_NP: दो माह से मानदेय न मिलने पर शाहपुर नगर पंचायत के सफाईकर्मियों का गुस्सा फूट पड़ा। सफाईकर्मियों ने आज शुक्रवार की सुबह से हड़ताल कर सफाई कार्य ठप कर दिया।
- हाइलाइट :- Shahpur_NP
- मानदेय की मांग करने पर अपशब्द को ले भड़के सफाई कर्मी
- सफाईकर्मियों ने किया शाहपुर नगर पंचायत में सफाई कार्य ठप
आरा/शाहपुर: दो माह से मानदेय न मिलने पर शाहपुर नगर पंचायत के सफाईकर्मियों का गुस्सा फूट पड़ा। सफाईकर्मियों ने आज शुक्रवार की सुबह से हड़ताल कर सफाई कार्य ठप कर दिया। साथ ही मानदेय न मिलने पर हड़ताल जारी रखने की चेतावनी दी।
शाहपुर नगर पंचायत में सफाईकर्मियों को दो माह से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। शुक्रवार की सुबह- सुबह सफाईकर्मियों ने हड़ताल कर दी। जिसके चलते शहर की सफाई व्यवस्था ठप हो गई।
सफाई कर्मचारियों का कहना है कि सफाई कर्मी नियमित रूप से ड्यूटी कर नगर की सफाई कर रहे हैं। लेकिन नगर पंचायत एनजीओ की ओर से पिछले दो माह से मानदेय नहीं दिया गया है। बिना पैसे के परिवार के सामने आर्थिक समस्या आ रही है।
मानदेय की मांग करने पर अपशब्द सुनते ही भड़के कर्मी
बढ़ती गर्मी के चलते बीमार होने पर हमारे परिजनों को नगर पंचायत की एनजीओ की तरफ से कोई व्यवस्था नहीं की गई है। एनजीओ ठेकेदार कर्मी से मानदेय की मांग करने पर अपशब्द का प्रयोग किया जाता है। सफाईकर्मियों ने कहा कि जब तक मानदेय नहीं मिलता, उनकी हड़ताल जारी रहेगी।
कॉल उठाना मुनासिब नहीं समझते अधिकारी
वही इस संबंध में शाहपुर नगर पंचायत द्वारा अधिकृत एनजीओ तथा नगर के कार्यपालक पदाधिकारी के मोबाइल फोन पर कॉल करने पर उन्होंने कॉल उठाना मुनासिब नहीं समझा। इधर, एनजीओ के कथित कर्मी पवन के द्वारा फोन पर बताया गया की जल्द ही सफाई कर्मियों को मानदेय दिया जायगा।