Cluster scheme : आरा समाहरणालय सभागार में सोमवार को डीएम तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में जिले के चिह्नित प्रखंडों के पंचायतों के क्लस्टर योजना की प्रगति की समीक्षा की।
- हाइलाइट : Cluster scheme
- डीएम तनय सुल्तानिया ने कैंप लगाकर लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ देने का दिया निर्देश
Cluster scheme आरा: समाहरणालय सभागार में सोमवार को डीएम तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में जिले के चिह्नित प्रखंडों के पंचायतों के क्लस्टर योजना की प्रगति की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान पंचायत सरकार भवन, जल जीवन हरियाली, जीविका के वीओ बिल्डिंग, बाल सुलभ आंगनबाड़ी केंद्र, सामुदायिक पुस्तकालय, खेल मैदान और अन्य विकास कार्यों की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की गई।
समीक्षा बैठक में संबंधित बीडीओ से पीरो, कोईलवर, जगदीशपुर, शाहपुर और आरा सदर, पीरो और जगदीशपुर के एसडीओ से कार्यों की स्थिति का अवलोकन किया गया। डीएम ने निर्देश दिया कि 25 दिसंबर तक सभी क्लस्टरों के कार्यों को पूरा कर लिया जाए। इसके अलावा इन क्लस्टरों में विभिन्न विभागों की योजनाओं का कैंप लगाकर लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ देने का भी निर्देश दिया।
बैठक में डीडीसी डॉ अनुपमा सिंह, सिविल सर्जन, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, डीएओ, निदेशक डीआरडीए, जिला कल्याण पदाधिकारी, डीपीओ, आईसीडीएस, डीआईओ, एनआईसी, कार्यपालक अभियंता भवन, पथ, ग्रामीण कार्य विभाग, पीएचईडी, लघु सिंचाई, एलएईओ, जिला जन संपर्क पदाधिकारी, डीपीओ मनरेगा, जिला खेल पदाधिकारी, कला एवं संस्कृति पदाधिकारी, जिला पर्यटन पदाधिकारी, डीपीएम, जिला स्वास्थ्य समिति के अलावा जगदीशपुर, शाहपुर, कोईलवर, संदेश और पीरो के सीओ, जगदीशपुर, शाहपुर, कोईलवर, संदेश और पीरो समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।