Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
HomeNewsबिहारचला बुलडोजर, आरा में अतिक्रमणकारियों के बीच मची अफरा-तफरी

चला बुलडोजर, आरा में अतिक्रमणकारियों के बीच मची अफरा-तफरी

Encroachment removed from JCB in Arrah: आरा नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान मंगलवार को भी जारी रहा। नगर आयुक्त निरोज कुमार भगत के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने के लिए टीम नवादा थाना के समीप पहुंचा। टीम के पहुंचते ही फुटपाथी दुकानदारों व अतिक्रमणकारियों के बीच अफरा-तफरी मच गई।

अतिक्रमणकारी अपनी-अपनी सामानों को समेटकर भागने लगे। सिटी मैनेजर ओमप्रकाश के निर्देश पर नवादा थाना से मुख्य डाक घर, पंचमुखी हनुमान मंदिर,स्टेशन रोड, त्रिभुवानी कोठी होकर सरकारी बस स्टैंड तक अतिक्रमण हटाया गया।

Republic Day
Republic Day

इस दौरान दुकान के आगे किये गए अतिक्रमण, अवैध रूप से लगाए गए बोर्ड, सीढ़ी, नाले पर अतिक्रमण, फुटपाथी दूकान, अवैध रूप से लगाए गए गुमटी को निगमकर्मियों ने खाली करवाया।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

Encroachment removed from JCB in Arrah: अतिक्रमण हटाने के दौरान कई सामानों को सीज भी किया गया। मौके पर सिटी मैनेजर ओमप्रकाश के अलावे अमीन राजकिशोर प्रसाद, मंगल कुमार, रजनी, राकेश, मो तंजित, अन्य निगमकर्मी समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थी।

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular