Thursday, April 25, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरबिहियाBDC पुत्र सहित पांच शराब तस्कर गिरफ्तार: तीन बाइक जब्त

BDC पुत्र सहित पांच शराब तस्कर गिरफ्तार: तीन बाइक जब्त

Liquor smugglers arrested in Bihiya:तीन बाईकों पर लदे 229 लीटर देशी शराब समेत पांच धंधेबाज पकड़ाये

खबरे आपकी बिहार/आरा: (जितेंन्द्र कुमार बिहिया) भोजपुर जिले के बिहिया थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की सुबह कटेया रोड में छापेमारी कर तीन बाईकों पर लदे 229 लीटर देशी शराब समेत पांच धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये धंधेबाजों में बिहिया थाना क्षेत्र के कटेया गांव निवासी ईश्वर दयाल राम का पुत्र मेघा राम व अमराई नवादा गांव निवासी दिलीप साह का पुत्र बिट्टू साह के अलावा जगदीशपुर थाना क्षेत्र के छोटकी हरदिया गांव निवासी मेही यादव का पुत्र अवधेश यादव, बड़की हरदिया निवासी स्व. रामाकांत सिंह का पुत्र राकेश सिंह एवं कचईनिया गांव निवासी सुरेन्द्र यादव के पुत्र मनोज यादव का नाम शामिल है। पकड़े गये लोगों में एक महिला पंचायत समिति सदस्य का पुत्र भी शामिल है।

23
23

Liquor smugglers arrested in Bihiya:कटेया रोड में पुलिस ने दबोचा

Liquor smugglers arrested in Bihiya

जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि तीन बाईकों पर सवार धंधेबाज भारी मात्रा में शराब लेकर असनी से बिहिया की ओर जा रहे हैं। सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस ने कटेया रोड में तीन बाईकों पर सवार धंधेबाजों को धर दबोचा लिया। बाईकों पर शराब प्लास्टिक की थैलियों में पैक करके ले जाया जा रहा था जिसे पुलिस ने बाईक समेत शराब को जब्त कर लिया। पकड़े गये सभी धंधेबाजों से पूछताछ के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया है।

तियर थाने की पुलिस ने दो शराब धंधेबाज को किया गिरफ्तार

तियर थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर पूर्व में शराब बरामदगी मामले में फरार दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया।पकड़े गये धंधेबाजों में तियर थाना क्षेत्र के अन्हारीबाग निवासी स्व. बसु सिंह का पुत्र रमेश सिंह व देवराढ़ गांव निवासी सरयुग राम का पुत्र पुदेनी राम है। पुलिस ने दोनों धंधेबाजों को जेल भेज दिया है।

- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!