Hirkhi Pipra:भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के हिरखी पिपरा गांव में गुरुवार की सुबह एक नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई। घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है।
- हाइलाइट : Hirkhi Pipra
- मायकेवालों ने बुलेट बाइक की मांग को लेकर ससुराल वालों पर मारने का लगाया आरोप
- पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को किया गिरफ्तार
- शाहपुर थाना क्षेत्र के हिरखी पिपरा गांव में गुरुवार की सुबह घटी घटना
आरा/शाहपुर: भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के हिरखी पिपरा गांव में गुरुवार की सुबह एक नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई। घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है। मृतका के मायकेवालों द्वारा ससुराल वालों पर बुलेट बाइक की मांग को लेकर मारने का आरोप लगाया जा रहा है।
सूचना पाकर शाहपुर थानाध्यक्ष कुमार रजनीकांत एवं एसआई ज्योति कुमारी घटनास्थल पर पहुंची। उसके बाद पुलिस द्वारा वहां एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया। टीम घटनास्थल पर पहुंची और घटनास्थल से कई साक्ष्य को संकलन किया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि ससुराल के अन्य लोग घर छोड़कर फरार हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार मृतका शाहपुर थाना क्षेत्र के हिरखी पिपरा गांव निवासी अभिषेक राय की 20 वर्षीया पत्नी खुशी कुमारी है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि अभिषेक राय एवं खुशी कुमारी के बीच करीब तीन वर्ष से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों मोबाइल से तीन वर्ष से बातचीत किया करते थे। इसी बीच दोनों के परिवार वालों को इसकी जानकारी मिली। जिसके बाद दोनों परिवार वालों ने मिलजुल कर उनकी शादी करा दी।
इधर, मृतका के चाचा दिनेश कुमार के द्वारा स्थानीय थाना में उसके पति, सास, ससुर समेत आठ लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने कहा गया है कि बक्सर जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के डुमरी गांव निवासी हरी कुंवर ने अपनी पुत्री खुशी कुमारी की शादी शाहपुर थाना क्षेत्र के हिरखी पिपरा गांव निवासी गोरख राय के पुत्र अभिषेक राय से पिछले माह के 12 जुलाई को हिंदू रीति-रिवाज के साथ की थी।
शादी के एक सप्ताह बाद से ही उसके पति एवं ससुराल वालों द्वारा बुलेट बाइक की मांग की जाने लगी। नहीं देने पर उसके पति एवं ससुराल वालों द्वारा गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई। इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना उन्हें मिली। सूचना पाकर वह उसके ससुराल पहुंचे और उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी।
बताया जाता है कि मृतका के परिवार वाले दिल्ली में रहकर काम करते हैं। वह अपने दो बहन व एक भाई में छोटी थी। उसके परिवार में मां सरिता देवी, एक बहन नेहा कुमारी एवं एक भाई दीपक कुमार है। घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया है। उसकी मां सरिता देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।