Friday, May 3, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरकोईलवरबालू लदे ट्रक ने बाइक सवार दंपती समेत 4 को रौंदा, मां-बेटे...

बालू लदे ट्रक ने बाइक सवार दंपती समेत 4 को रौंदा, मां-बेटे की मौत, दो अन्य जख्मी

हादसे के बाद लोगों का आक्रोश भड़क उठा। आक्रोशित लोग मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर उतर गये। झलकू नगर के पास आरा-छपरा फोरलेन सड़क जाम कर दी गयी।

Jhalku Nagar Koilwar – accident: हादसे के बाद लोगों का आक्रोश भड़क उठा। आक्रोशित लोग मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर उतर गये। झलकू नगर के पास आरा-छपरा फोरलेन सड़क जाम कर दी गयी।

  • हाइलाइट :- Jhalku Nagar Koilwar – accident
    • आरा-छपरा फोरलेन पर गुरुवार की सुबह हुआ हादसा
    • कोईलवर थाना क्षेत्र के झलकू नगर मोड़ के समीप की घटना

आरा/कोइलवर: भोजपुर में आरा-छपरा फोरलेन पर गुरुवार की सुबह सड़क हादसे में पटना निवासी एक महिला और उसके सात माह के मासूम बेटे की दर्दनाक मौत हो गयी। ठोकर लगने के बाद सड़क पर गिरे मां-बेटे को बालू लदा एक ट्रक रौंदता निकल गया। इस हादसे में महिला के पति और दूसरा बेटा भी जख्मी हो गये। दोनों का इलाज कोईलवर पीएचसी में कराया गया।

BREAKING NEWS
BREAKING NEWS

यह हादसा कोईलवर थाना क्षेत्र के झलकू नगर मोड़ के समीप सुबह करीब आठ बजे हुआ। मृतकों में पटना के परसा बाजार थाना क्षेत्र के सलालपुर गांव निवासी धनंजय मांझी की 28 वर्षीया पत्नी रूबी देवी और सात माह का पुत्र करण कुमार थे। घायलों में धनंजय मांझी और उसके दो वर्षीय पुत्र चंदन कुमार शामिल हैं। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़ कर भाग निकला।

उधर, हादसे के बाद लोगों का आक्रोश भड़क उठा। आक्रोशित लोग मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर उतर गये। झलकू नगर के पास आरा-छपरा फोरलेन सड़क जाम कर दी गयी। सड़क जाम के दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। इस कारण वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं और फोरलेन पर काफी देर तक आवागमन बाधित रहा।

सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष नरोत्तम चंद्र पुलिस बल के साथ पहुंचे और लोगों को समझाने में जुट गये। एसडीपीओ रंजीत कुमार सिंह भी पहुंचे। एसडीपीओ के काफी मशक्कत करने और मुआवजा दिलाने के आश्वासन के बाद लोगों को गुस्सा शांत हुआ। इसके बाद सड़क जाम समाप्त हुआ और पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया गया।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!