Thursday, December 7, 2023
No menu items!
Homeआरा भोजपुरजगदीशपुरजगदीशपुर लूट में शामिल भोजपुर का टॉप-10 बदमाश शाहपुर से गिरफ्तार

जगदीशपुर लूट में शामिल भोजपुर का टॉप-10 बदमाश शाहपुर से गिरफ्तार

Jagdishpur Loot Case: पकड़ा गया वांछित लाल बाबू मिश्रा शाहपुर थाना के प्रसौंडा गांव का निवासी है। पुलिस को सूचना मिली थी कि लूट का वांछित बदमाश शाहपुर थाना के प्रसौडा गांव में छिपा है। थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने दल बल के साथ छापेमारी कर प्रसौंडा निवासी लाल बाबू मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया।

  • हाइलाइट :-
    • पकड़ा गया वांछित लाल बाबू मिश्रा शाहपुर थाना के प्रसौंडा गांव का निवासी
    • शाहपुर थाना में हत्या के प्रयास सहित पांच मामले पूर्व में है दर्ज

Jagdishpur Loot Case आरा/जगदीशपुर: भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना पुलिस ने पीरो-जगदीशपुर स्टेट हाईवे पर दीघा टोला गांव के समीप फाइनेंसकर्मी से एक लाख 14 हजार रूपये लूटे जाने के मामले में वांछित एक अपराधी को धर दबोचा। पकड़ा गया वांछित लाल बाबू मिश्रा शाहपुर थाना के प्रसौंडा गांव का निवासी है। पुलिस को सूचना मिली थी कि लूट का वांछित बदमाश शाहपुर थाना के प्रसौडा गांव में छिपा है। थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने दल बल के साथ छापेमारी कर प्रसौंडा निवासी लाल बाबू मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित पर शाहपुर थाना में हत्या के प्रयास सहित पांच मामले पूर्व में दर्ज है।

shahpur ranglal
shahpur ranglal

इसकी जानकारी सोमवार को जगदीशपुर डीएसपी राजीव चंद्र सिंह ने जगदीशपुर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में दी। पकड़े गए बदमाश का पहले से लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। देखने से पता चलता है कि वह करीब छह साल पहले से ही अपराध में सक्रिय रहा है। शाहपुर में उसके विरुद्ध पांच केस मिले हैं। साल 2018 में पहला केस हत्या के प्रयास अधिनियम का हुआ था। साल 2019 एवं 2020 में भी दो केस चोरी से जुड़ा हुआ था। साल 2021 में फिर हत्या के प्रयास को लेकर प्राथमिकी हुई थी। एक मामला शराब का भी है, जो 2021 का है।

देसी कट्टा सटाकर लूटे थे पैसे

@khabreapki
@khabreapki

बता दें की सात अगस्त 2023 को रोहतास जिला के दिनारा थाना क्षेत्र के अरंगा गांव निवासी फाइनेंस कर्मी इंदल कुमार विभिन्न गांवों से एक लाख चौदह हजार चार सौ साठ रूपये कलेक्शन कर तेन्दुनी के रास्ते जगदीशपुर देर रात लौट रहे थे। तभी दीघा टोला के समीप एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने ओवरटेक कर फाइनेंस कर्मी को रोक लिया था और देसी कट्टा भिड़ाकर कलेक्शन के सारे रूपये व मोबाइल लेकर फरार हो गए थे। घटना के बाद भोजपुर एसपी द्वारा जगदीशपुर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था।

- Advertisment -

Most Popular