Thursday, April 25, 2024
No menu items!
HomeNewsCrimeनहीं दिया गांजा तो हथियारबंद बदमाश ने दिनदहाड़े युवक को मारी गोली

नहीं दिया गांजा तो हथियारबंद बदमाश ने दिनदहाड़े युवक को मारी गोली

Sagir Alam of Pawna was shot: जख्मी भोजपुर जिला के पवना थाना क्षेत्र के पवना गांव वार्ड नंबर-2 निवासी शरीफ मियां का 18 वर्षीय पुत्र सगीर आलम है

  • जख्मी का शहर के निजी अस्पताल में कराया जा रहा इलाज
  • चिकित्सक डॉक्टर विकास ने ऑपरेशन कर निकाला गोली का बुलेट
  • पुलिस घटनास्थल पर पहुंच, मामले की छानबीन में जुटी
  • पवना थाना क्षेत्र के पवना गांव स्थित उर्दू मध्य विद्यालय के समीप सोमवार की सुबह घटी घटना

Bihar/Ara: भोजपुर के पवना थाना क्षेत्र के पवना गांव स्थित उर्दू मध्य विद्यालय के समीप सोमवार की सुबह हथियारबंद बदमाश ने एक युवक (Sagir Alam of Pawna was shot) को गोली मार दी। जख्मी युवक को दाहिने साइड सीने में गोली लगी है। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल से आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया। जहां उसका इलाज कराया जा रहा है। घटना के बाद गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है।

23
23

जानकारी के अनुसार जख्मी पवना थाना क्षेत्र के पवना गांव वार्ड नंबर-2 निवासी शरीफ मियां का 18 वर्षीय पुत्र सगीर आलम है। इधर, सगीर आलम ने बताया कि सोमवार की सुबह वह गांव में ही स्थित उर्दू मध्य विद्यालय के समीप घूमने गया था, जहां पहले से उक्त युवक बैठा हुआ था। उसी बीच वह वहां बैठ गया। तभी उक्त युवक ने उससे पीने के लिए गांजा मांगा। जब उसने कहा की यह गांजा दूसरे का है। इसी बात को लेकर उसने उसे गाली दे दी। जिसके बाद उसने भी उक्त युवक को गाली दिया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं हुई। जिसके बाद उक्त युवक घर से हथियार लाकर उसे गोली मार दी। गोली लगते ही वह खून से लथपथ जख्मी हालत में जमीन पर गिर पड़ा।

दूसरी ओर जख्मी सग़ीर आलम ने गांव के ही अंकित कुमार नामक युवक पर गोली मारने का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।

जख्मी का इलाज कर रहे सर्जन चिकित्सक डॉ. विकास सिंह ने बताया कि एक युवक की गोली से जख्मी हालत में यहां आया है। जख्मी युवक को दाहिने साइड सीने में गोली लगी है। उसका ऑपरेशन कर बुलेट निकाल दिया गया है। और चेस्ट ट्यूब लगा दिया गया है। ब्लड का अरेंज किया जा रहा है। अरेंज होते ही उसे ब्लड चढ़ाया जाएगा। हालांकि मरीज की अभी वीपी व प्लस स्टेबल एवं उसकी स्थिति भी बिल्कुल ठीक है।

- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!