Shri Krishna Leela – Ara आरा शहर के होटल आरा ग्रांड में सोमवार की शाम श्री कृष्ण लीला समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता प्रेम पंकज उर्फ ललन जी एवं संचालन आदित्य विजय जैन ने की।
- हाइलाइट्स: Shri Krishna Leela – Ara
- श्री कृष्ण लीला की तैयारी को लेकर शहर के होटल आरा ग्रांड में आयोजित हुई बैठक
- रामलीला मैदान में मुरादाबाद की मां वैष्णवी लीला मंडली के कलाकार प्रस्तुत करेंगे श्री कृष्ण लीला
Shri Krishna Leela – Ara आरा: शहर के होटल आरा ग्रांड में सोमवार की शाम श्री कृष्ण लीला समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता प्रेम पंकज उर्फ ललन जी एवं संचालन आदित्य विजय जैन ने की। इस मौके पर आगामी 20 से 25 अप्रैल तक रामलीला मैदान में आयोजित होने वाले श्री कृष्ण लीला की वृहद तैयारी पर चर्चा की गई। मुरादाबाद की मां वैष्णवी लीला मंडली के कलाकार श्री कृष्ण लीला की प्रस्तुति देंगे।
बैठक के दौरान संरक्षक मंडल, सलाहकार मंडल, मुख्य कमेटी, शोभा यात्रा समिति, मैदान व पंडाल व्यवस्था, प्रसाद व्यवस्था, लाइट साउंड व्यवस्था, वाहन व्यवस्था, निमंत्रण समिति, स्वागत समिति, मीडिया प्रभारी एवं उप कमिटियों का गठन सर्वसम्मति से किया गया। श्री कृष्ण लीला समित के संरक्षक मंडल में पद्मश्री डॉ. भीम सिंह भवेश, चिकित्सक डॉ. विजय गुप्ता, समाजसेवी अजय कुमार सिंह (बखोरापुर) अधिवक्ता सुरेश व्याहुत, अजय प्रसाद (रेक्सीन हाउस) एवं सत्यनारायण व्याहुत होगें।
वही सलाहकार मंडल में डॉ. कृष्ण कुमार (पत्रकार), डॉ.अनिल कुमार सिंह (जगदीशपुर), अभिषेक कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह (होटल आरा ग्रांड), संतोष सोनी, सुमित सरावगी, अमीत कुमार उर्फ भोलू, रतन प्रताप सिंह, आशुतोष जलान, अमरदीप कुमार जय, छोटू सिंह, चंदन तिवारी होंगे।
मुख्य कमिटी में अध्यक्ष प्रेम पंकज उर्फ ललन, स्वागत अध्यक्ष आलोक अंजन, उपाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार गुड्डू, मुन्नु सिंह, विशाल सिंह, उमाशंकर सिंह उर्फ मिठाई लाल, विभु जैन, अभिषेक चौरसिया, प्रिंस सिंह, सन्नी शाहाबादी, अमित पांडेय, विजय हिंदू, राजन नैयर, राहुल बदलानी, अजय कुमार, महासचिव के पद पर आदित्य विजय जैन, सचिव के पद पर जितेंद्र व्याहूत, पर्यावरण प्रेमी आनंद कुमार, राहुल चौरसिया, राजीव रंजन, विकास कुमार, कोषाध्यक्ष के पद पर अरुण कुमार, सह कोषाध्यक्ष के पद पर पंकज प्रभाकर, प्रतीक चंद्रवंशी, राजीव कुमार गुड्डू एवं अभिजीत आनंद को को मनोनीत किया गया।
वही प्रतिक राज को युवा अध्यक्ष एवं अमरेन्द्र कुमार उर्फ छोटू को मीडिया प्रभारी बनाया गया। स्वागत समिति में निशांत नैय्यर उर्फ राजन नैय्यर, राहुल चौरसिया, विशाल गुप्ता, विशाल सिंह एवं आलोक अंजन, सुरक्षा एवं मैदान व्यवस्था के संयोजक राजेश कुमार, सुजीत सिंह, रणवीर, संतोष पब्लिसिटी एवं प्रसाद व्यवस्था में भोला प्रसाद, रोहित केसरी, सोनू (प्रसाद दुकान) एवं सुनील कुमार को जिम्मेवारी सौंपी गई।
अध्यक्ष ने बताया कि श्री कृष्ण लीला समिति द्वारा आयोजित पांच दिवसीय कार्यक्रम की शोभा यात्रा गांगी सूर्य मंदिर से निकलेगी, जो विभिन्न मार्गो से होते हुए रामलीला मैदान पहुंचेगी। कार्यक्रम में प्रतिदिन समाज के अलग-अलग क्षेत्र से जुड़े लोगों को सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए एक अलग मंच बनाया जाएगा। बैठक में काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।