Thursday, April 18, 2024
No menu items!
HomeNewsलूट और बाइक चोरी की वरदात पर लगाम कसेंगी स्पेशल टीम

लूट और बाइक चोरी की वरदात पर लगाम कसेंगी स्पेशल टीम

Bike theft in Bhojpur: जिले में बाइक चोरी की बढ़ रही घटनाओं को देखते हुये एसपी ने शुरू की पहल

मोबाइल रिकवरी की मिल रही सफलता के बाद बनी बाइक बरामदगी की टीम 

डॉ. शैलेंद्र कुमार
Holi Anand
Dr. Prabhat Prakash
Vishvaraj Hospital, Arrah
डॉ. शैलेंद्र कुमार
Holi Anand
Dr. Prabhat Prakash
Vishvaraj Hospital, Arrah

टीम में दारोगा स्तर के तीन अफसर और एक टेक्निकल स्टाफ सहित होंगे पांच सदस्य

खबरे आपकी बिहार आरा। भोजपुर में गायब मोबाइल की बरामदगी की सफलता के बाद बाइक की रिकवरी लिये भी अभियान शुरू किया जा रहा है। इसके लिये मोबाइल रिकवरी में जुटी टीम की तर्ज पर स्पेशल टीम तैयार की जा रही है। टीम टेक्निकल तरीके से शहर सहित पूरे जिले में चोरी और लूटी गयी बाइक खोजेगी। साथ ही चोर गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार भी करेगी। अगर सबकुछ ठीक रहा, तो एक से दो दिनों यह टीम काम करना शुरू कर देगी।

Bike theft in Bhojpur: भोजपुर में बाइक चोरी की वरदात पर लगाम हेतु स्पेशल टीम

भोजपुर में लूट और बाइक चोरी की वरदात पर लगाम कसेंगी स्पेशल टीम
भोजपुर में लूट और बाइक चोरी की वरदात पर लगाम कसेंगी स्पेशल टीम

भोजपुर जिले में बाइक चोरी की बढ़ रही घटनाओं को देखते हुये एसपी विनय तिवारी द्वारा नयी पहल शुरू की जा रही है। स्पेशल टीम में दारोगा स्तर के तीन अधिकारी और एक टेक्निकल स्टाफ सहित पांच सदस्य रहेंगे। टीम जिले के सभी थानों में बाइक चोरी और लूट की घटनाओं की जानकारी एकत्रित करेगी। उसके बाद बरामद करने में जुट जायेगी। वहीं बाइक की बरामदगी के बाद पुलिस कार्यालय में ऑनर को सौंपी जायेगी।

बता दें कि दो रोज पूर्व शहर के हरिजी के हाता के समीप से दैनिक अखबार के फोटोग्राफर की बाइक चोरी कर ली गयी थी। सदर अस्पताल से भी शुक्रवार को एक बाइक चोरी चली गयी थी। इसके अलावे भी शहर के अन्य जगहों से बाइक की चोरी होती रही है। पीरो में भी बाइक चोरी की घटनायें बढ़ गयी है। एसपी विनय तिवारी ने बताया कि बाइक चोरी की बढ़ रही घटनाओं पर लगाम लगाने और बाइक बरामदगी को लेकर टीम तैयार की जा रही है। यह टीम मोबाइल की बरामदगी के लिये गठित टीम की तरह ही तकनीकी आधार पर काम करेगी। जल्द ही यह टीम काम करना शुरू कर देगी। 

मोबाइल बरामदगी में पुलिस को मिल रही बड़ी सफलता

भोजपुर एसपी द्वारा गठित टीम को मोबाइल बरामदगी में काफी सफलता मिल रही है। इससे उत्साहित एसपी द्वारा अब चोरी गयी बाइक की बरामदगी का अॉपरेशन शुरू किया जा रहा है। बता दें कि लूट, चोरी, छिनतई और गायब मोबाइल की बरामदगी को लेकर एसपी द्वारा पिछले साल अगस्त माह में स्पेशल टीम गठित की गयी थी। तब से अबतक टीम द्वारा 184 गायब मोबाइल बरामद की जा चकी है। टीम थानों में दर्ज मोबाइल संबंधी घटना की जानकारी एकत्रित करती है। उसके बाद मोबाइल की बरामदगी में जुट जाती है।

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
Journalist
- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!