दवा व्यवसायियों से लूट में कुख्यात सहित दो अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार
शाहपुर लूट कांड:
लूट में इस्तेमाल हथियार और बाइक बरामद, लाइनर सहित तीन की तलाश
दवा कंपनी से ही जुड़े एक शख्स द्वारा किया किया गया लाइनर का काम
बिलौटी के पास छह जून को दो दवा व्यवसायियों से की गयी थी लूट
आरा। शाहपुर थाना क्षेत्र के बिलौटी के पास जून माह में दवा व्यवसायियों से लूट का पुलिस द्वारा खुलासा कर दिया गया। इस मामले में एक कुख्यात सहित दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। लूट में इस्तेमाल हथियार और बाइक भी जब्त की गयी है। हालांकि लाइनर सहित तीन बदमाश अभी फरार हैं। दवा कंपनी से ही जुड़े एक शख्स द्वारा लाइनर का काम किया गया था। गिरफ्तार बदमाशों में बिहिया थाना क्षेत्र के बारा खरौनी गांव निवासी कन्हैया पांडेय का पुत्र मनीष पांडेय उर्फ नागा पांडेय और शाहपुर थाना क्षेत्र के बिलौटी गांव निवासी राजू तिवारी का पुत्र दीपू तिवारी उर्फ आयुष्मान तिवारी है। मनीष पांडेय उर्फ नागा कुख्यात अपराधी है। एसपी संजय कुमार सिंह ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 6 जून 2022 को दवा व्यवसायियों से लूटपाट की गयी थी। दवा लेने पटना जाने के क्रम में बिलौटी गांव के समीप अपराधियों द्वारा दो व्यवसायियों से लूटपाट की थी गयी। उसे ले जगदीशपुर एसडीपीओ श्याम किशोर रंजन के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी। टीम तकनीकी व मानवीय सूचना के आधार पर कांड में शामिल बदमाशों की पहचान की। उसके बाद मनीष पांडेय उर्फ नागा और दीपू तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया या। उनके पास से एक देसी कट्टा, एक गोली, एक मोबाइल और घटना में इस्तेमाल बाइक बरामद की गयी। टीम में शाहपुर थाना इंचार्ज नित्यानंद राय, शाहपुर थाना के दारोगा राजेंद्र प्रसाद, डीआईयू शाखा के दारोगा राजीव रंजन, सिपाही कपिल मंडल, चालक सिपाही सुकेश कुमार दसभी डीआईयू शाखा) सिपाही प्रकाश कुमार और सनोज कुमार शामिल थे।
मनीष पांडेय उर्फ नागा पर लूट सहित आधा दर्जन केस
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधियों का पहले से भी आपराधिक इतिहास रहा है। इनमें मनीष पांडेय उर्फ नागा काफी कुख्यात है। उस पर लूट सहित आधा दर्जन मामले दर्ज हैं। उसमें शाहपुर थाना में तीन, बिहिया थाना में तीन, जगदीशपुर थाना के दो और गजराजगंज ओपी के एक केस है। अधिकतर केस लूट और छिनतई से जुड़ा है।