Friday, May 17, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpurशाहपुर में जलसंकट, 11 दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे...

शाहपुर में जलसंकट, 11 दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे नगरवासी

Water crisis in Shahpur Nagar: गर्मी चरम पर है। तेज धूप खिलने की वजह से दिन में सड़क पर निकलना भी मुश्किल है। ऐसे में पानी की आपूर्ति बंद है।

Water crisis in Shahpur Nagar: गर्मी चरम पर है। तेज धूप खिलने की वजह से दिन में सड़क पर निकलना भी मुश्किल है। ऐसे में पानी की आपूर्ति बंद है। वो भी पिछले 11 दिनों से। नगर पंचायत की लापरवाही के चलते बड़ी आबादी परेशान हैं।

  • हाइलाइट :- Water crisis in Shahpur Nagar
    • वार्डों में बने पानी टंकी की खुल गई पोल
    • पार्षदों ने उपमुख्य पार्षद की अध्यक्षता में बैठक करने का लिया निर्णय

आरा/शाहपुर :गर्मी चरम पर है। तेज धूप खिलने की वजह से दिन में सड़क पर निकलना भी मुश्किल है। ऐसे में पानी की आपूर्ति बंद है। वो भी पिछले 11 दिनों से। नगर पंचायत की लापरवाही के चलते बड़ी आबादी परेशान हैं। आपूर्ति न आने से लोग घरों में लगे हैंडपंप का हेवी TDS युक्त पानी पीने के लिए मजबूर हैं। इससे संक्रामक बीमारियों का खतरा भी मंडरा रहा है।

Election Commission of India
Election Commission of India

पीने के पानी के लिए टीडीएस लेवल चार्ट

TDS Level in parts per million(ppm)Palatability Quotient
Between 50-150Excellent for drinking
150-250Good
250-300Fair
300-500Poor
Above 1200Unacceptable
भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) के अनुसार, पानी में टीडीएस स्तर की ऊपरी सीमा 500 पीपीएम है। हालाँकि, WHO द्वारा अनुशंसित TDS स्तर 300 पीपीएम है।

वार्डों में बने पानी टंकी की खुल गई पोल

Shahpur news
Shobhi Dumra - News
Vishnu Nagar Ara Crime
Shahpur news
Shobhi Dumra - News
Vishnu Nagar Ara Crime
previous arrow
next arrow

बता दें की भोजपुर जिले के शाहपुर नगर पंचायत की करीब 25 हजार से ज्यादा की आबादी की प्यास बुझाने और शुद्ध पानी मुहैया कराने के लिए नगर पंचायत द्वारा करोड़ों रुपये खर्च कर बोरिंग सहित टंकी का निर्माण लगभग सभी वार्डों में कराया गया है। लेकिन सभी वार्डों में टंकी सुचारू रूप से चल पाने में नाकाम साबित हो रही है। वही प्रखंड परिसर स्थित बड़ी जलमिनार के खराब होते ही वार्डों में बने पानी टंकी की पोल खुल गई है।

बड़ी जलमिनार (पानी की टंकी) की मोटर खराब होने की वजह से 11 दिन से नगर पंचायत के लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है । कनीय अभियंता ने दावा किया था कि बहुत जल्द पानी की आपूर्ति शुरू हो जाएगी, लेकिन दावा कोरा साबित हुआ। गर्मी के मौसम में पेयजल आपूर्ति ठप होने से लोग परेशान हैं।

उपमुख्य पार्षद की अध्यक्षता में बैठक करने का निर्णय

भीषण गर्मी में उत्पन्न हुए जल संकट के बीच वार्ड पार्षदों ने जलमिनार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान समस्या के समाधान हेतु मुख्यपार्षद के नहीं रहने पर उपमुख्य पार्षद की अध्यक्षता में बैठक करने का निर्णय किया। पार्षदों ने बताया की आज करीब दो बजे नगर पंचायत कार्यालय सभागार में बैठक होगी।

नल-जल योजना के तहत खराब पड़े मोटर एवं चापानलों काे दुरुस्त करने के लिए उसे युद्ध स्तर पर ठीक करने के लिए बैठक में निर्णय लिए जाने की बात पार्षदों ने बताई। बड़ी जलमिनार की मोटर खराबी को लेकर वार्ड पार्षदों के पूछे जाने पर ऑपरेटर कमलेश कुमार पांडेय ने बताया कि लगातार मैकेनिक लगे हुए हैं। पूरा प्रयास है कि शुक्रवार की देर रात तक पानी की आपूर्ति बहाल हो जाएगी। शनिवार को परेशानी नहीं होगी।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
Journalist
- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!