Saturday, April 27, 2024
No menu items!
Homeअन्यचर्चित खबरकंटेनमेंट जोन में आवश्यक सामानों की होगी फ़्री होम डिलीवरी

कंटेनमेंट जोन में आवश्यक सामानों की होगी फ़्री होम डिलीवरी

चिन्हित दुकानदारों के मोबाइल नंबर व वाट्सऐप नंबर हुए जारी

सब्जी व फल के लिए 11 दुकानदार, राशन के लिए 10 एवं दवा-खाद बीज के लिए 5 दुकानदार नामित किये गये

Containment-Zone-Shopper-List.jpg
दवा-खाद बीज दुकान लिस्ट

आरा।शाहपुर प्रखंड के बंशीपुर गांव में कोरोना से संक्रमित मरीज के आने के कारण प्रशासन द्वारा पूरे क्षेत्र को सील कर कंटेंटमेंट जोन घोषित कर दिया गया है जिसके बाद कंटेंटमेंट जून के परिधि के लोगों को आवश्यक सामग्री के होम डिलीवरी हेतु दुकानदारों का चयन किया गया है जिसके तहत सब्जी और फल के लिए 11 दुकानदार राशन उपलब्ध कराने के लिए 10 दुकानदार एवं दवा व खाद बीज के लिए पांच दुकानों को नामित किया गया है नामित दुकानदारों का व्हाट्सएप नंबर एवं फोन नंबर का उद्घोष पूरे क्षेत्र में माइकिंग द्वारा किया गया इसकी जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी सुनील कुमार ने दी उन्होंने बताया कि उक्त सभी चिन्हित दुकानदार लोगों की आवश्यकताओं के सामानों को निशुल्क होम डिलीवरी करेंगे

Containment-Zone-Shopper-List-.jpg
किराना समान दुकानदार लिस्ट

जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 18, एक हुआ ठीक

23
23

विदित रहे कि शाहपुर प्रखंड के कारनामेपुर से सटे गांव वंशीपुर सहित गांव के तीन किलोमीटर के परिधि में आने वाले पूरे क्षेत्र को कंटेन्मेंट जोन घोषित कर दिया गया है।प्रशासन द्वारा कंटेन्मेंट जोन में किसी भी प्रकार की आवाजाही पर रोक लगा दिया गया। इस दौरान आवश्यक वस्तुओं हेतु जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा के आदेश पर कारनामेपुर ओपी क्षेत्र के वंशीपुर गांव तथा उसके नजदीकी कारनामेपुर बाजार से राशन, दवा को उपलब्ध कराने के लिए दुकानदारों को चिन्हित किया गया है।साथ ही सील इलाके की निगरानी के लिए पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी की तैनाती कर दी गई है निर्देशो का उल्लंघन करने वालो पर एकेडमिक एक्ट के साथ-साथ अन्य सुसंगत धाराओं के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Containment-Zone-Shopper-List.jpg

- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!