Thursday, December 19, 2024
No menu items!
Homeअन्यचर्चित खबरभोजपुर: नाव पलटने से युवक की मौत, घर मे मचा कोहराम

भोजपुर: नाव पलटने से युवक की मौत, घर मे मचा कोहराम

खेत मे काटे गए फसल के बोझों को लाने जा रहा था युवक

खबरें आपकी।आरा।शाहपुर: शनिवार की तड़के सुबह थाना क्षेत्र के सुहियां भागड़ में नाव पलटने से एक युवक की डूबकर मौत हो गई। मृतक होरिल छपरा गांव का रहनेवाला गोविंद चौधरी(26) पिता श्रीनिवास चौधरी बताया जा रहा है।

सुधार हेतु भी सीएम को दिया सुझाव

मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक अपने कुछ साथियों के साथ भागड़ के दूसरी तरफ नाव से खेत में काटे गए फसल के बोझों को लाने जा रहा था। इसी दौरान शनिवार की सुबह करीब पांच बजे भागड़ के बीचोबीच नाव अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसके चपेट में आकर युवक डूब गया। नाव में जा रहे अन्य लोग किसी तरह से पानी से निकलने में सफल रहे।

कोरोना पॉजिटिव दामाद बना ससुराल वालों के लिए मुसीबत

बताया जा रहा है कि मृतक युवक को तैरना नही आता था। पंचायत के पैक्स अध्यक्ष राजेश पांडे व मुखिया जनमेजय यादव ने मृतक के परिजनों को नियमानुसार उचित मुआवजा देने की मांग की है। डूबने से युवक मौत की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन करने में जुट गई है।

- Advertisment -

Most Popular