75% विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से हुए उर्त्तीण
निदेशक चंदन श्रीवास्तव ने सफल विद्यार्थियों को दी बधाई
अन्य खबरें देखें- फेसबुक पेज (खबरें आपकी)
आरा (कृष्ण कुमार)। शहर के नेहरू नगर स्थित स्टूडेंट ग्लोरी के विद्यार्थियों ने मैट्रिक परीक्षा-2020 में अपनी सफलता का परचम लहराया है। परीक्षा में संस्थान के शत-प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है। इनमें 75 प्रतिशत विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उर्त्तीण हुए हैं।
पार्षद प्रतिनिधि अशोक सिंह ने कहा शुभम की उपलब्धि पर गौरवान्वित है वार्ड की जनता
उर्त्तीण होने वाले विद्यार्थियों में नेहा, खुशी, अंजली, अमित, गौरव, प्रिंस, नीतू एवं प्रवीण है। स्टूडेंट ग्लोरी के निदेशक चंदन श्रीवास्तव ने बताया कि यह सफलता छात्र-छात्राओं की मेहनत व लगन का परिणाम है। उम्मीद है कि आगे भी छात्र-छात्रा अपनी सफलता का परचम लहराकर शिक्षकों एवं माता-पिता का मान बढ़ाएंगे।
हरखेन कुमार जैन ज्ञान स्थली के छात्र शुभम बना मैट्रिक में थर्ड टॉपर-