Tuesday, July 15, 2025
No menu items!
HomeNewsआरा पुलिस लाइन से थानों और ओपी में भेजे गये 23 पुलिस...

आरा पुलिस लाइन से थानों और ओपी में भेजे गये 23 पुलिस अफसर 

भोजपुर एसपी सुशील कुमार ने की पोस्टिंग

आरा। भोजपुर जिले में बुधवार को 23 पुलिस अफसरों को थानों व ओपी में पोस्टिंग की गयी। ये सभी अफसर फिलवक्त पुलिस लाइन में तैनात थे। इन अधिकारियों में आठ दारोगा एवं 15 एएसआई शामिल हैं। इस संबंध में एसपी सुशील कुमार द्वारा जिलादेश जारी कर दिया गया है।

शाहपुर कार्यपालक पदाधिकारी के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत शिकायत

एसपी के द्वारा जारी जिलादेश के अनुसार दारोगा संजय कुमार सिंह व लक्ष्मण सिंह को सहार थाना, देवकुमार राय को पीरो, शैलेंद्र प्रताप सिंह व राजेंद्र प्रसाद को आरा टाउन थाना, रंजन कुमार पासवान को खवासपुर, लक्ष्मी पांडेय को हसनबाजार ओपी और धनाई मरांडी को एससीएसटी थाना भेजा गया है। वहीं एएसआई संजय यादव को चरपोखरी, ब्रजेश कुमार सिंह को नवादा, अशोक कुमार शर्मा को नगर, बिजली पासवान को संदेश, आनंदी रजक को चांदी, उपेंद्र चौधरी व शेषनाथ गिरी को कोईलवर, श्रीराम राय को बड़हरा, सितबसंत पासवान को धनगाईं, विजय बहादुर राम को गजराजगंज, रंजीत कुमार को कृष्णागढ़, राज कुमार सिंह को तरारी, वाहिद अली को उदवंतनगर, जय प्रकाश पासवान को अजीमाबाद और मनोज साह को कोर्ट भेजा गया है।

आरा पुलिस लाइन से थानों और ओपी में भेजे गये 23 पुलिस अफसर 

नही रहे शाहपुर के भगवान डॉ कल्याण कुमार-पटना एम्स अस्पताल में ली अंतिम सांसे- क्षेत्र में शोक की लहर

Containment Zone में समस्त आवागमन मार्गों को संबंधित पंचायत के मुखिया एवं वार्ड सदस्य के सहयोग से बांस-बल्ली से पूर्णतः लॉक करने का निर्देश

और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal
pintu
pintu

Most Popular