हत्या, डकैती, लूट सहित अन्य मामले में 43 लोग गिरफ्तार
188 लीटर महुआ शराब जप्त, 32 सौ लीटर महुआ पास विनष्ट
पुलिस ने अभियान चलाकर 12 शराब भट्टी को किया ध्वस्त
एक ऑटो, बालू लदे दो ट्रक, तीन ट्रैक्टर व एक मोबाइल जब्त
वाहन चेकिंग के दौरान वसूला गया 31 हजार रुपये जुर्माना
आरा। भोजपुर की विभिन्न थाना पुलिस की टीम द्वारा शनिवार को सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान हत्या, डकैती, लूट सहित अन्य मामले में 43 लोगों की गिरफ्तारी हुई। एसपी संजय कुमार सिंह द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि छापेमारी के दौरान हत्या में एक, डकैती में एक, लूट में तीन, वारंट में छह, शराब मामले में 18 तथा अन्य मामले में 14 लोगों की गिरफ्तारी हुई। इस दौरान 188 लीटर देसी महुआ शराब बरामद हुआ। 32 सौ लीटर महुआ पास को विनष्ट किया गया। 12 शराब भट्टी को ध्वस्त किया गया। तीन बाइक, एक ऑटो, दो बालू लदे ट्रक, तीन बालू लदे ट्रैक्टर, एक एक मोबाइल जप्त किया गया। वाहन चेकिंग के दौरान 31 हजार की राशि वसूली गई। बिहिया थाना पुलिस ने 20 लीटर महुआ शराब के साथ कटेयां निवासी कमलेश प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया। वही जगदीशपुर थाना पुलिस ने 20 लीटर चुलाई महुआ शराब बरामद किया। सिकरहटा थाना पुलिस ने 40 लीटर शराब के साथ चरपोखरी के महावीरगंज निवासी सोना शधारी यादव को धर दबोचा। वही तरारी थाना पुलिस ने 5 लीटर महुआ शराब के साथ बंधवा गांव निवासी गौतम कुमार को गिरफ्तार किया। इधर, अगिआंव बाजार थाना पुलिस ने 1 लीटर महुआ शराब के साथ बक्सर के नवानगर निवासी श्रीकांत चौधरी, सोनबरसा निवासी संतोष चौधरी, एयार निवासी गुड्डू कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया। उधर, गीधा ओपी पुलिस ने बाइक पर लोड 20 लीटर महुआ शराब के साथ आरा टाउन थाना क्षेत्र के भलुहीपुर निवासी सूरज शर्मा को दबोचा। नवादा थाना पुलिस ने 50 लीटर महुआ शराब बरामद किया। इस दौरान एक ऑटो जप्त किया। नगर थाना पुलिस ने 40 लीटर शराब के साथ डोम टोली निवासी धर्मेंद्र राम को गिरफ्तार किया।