Wednesday, November 12, 2025
No menu items!
HomeBiharAra Bhojpurआरा में डिजिटल श्रीकृष्ण लीला की प्रस्तुति

आरा में डिजिटल श्रीकृष्ण लीला की प्रस्तुति

Digital Sri Krishna Leela: आरा शहर के रामलीला मैदान में चल रहे पांच दिवसीय डिजिटल श्री कृष्ण लीला के चौथे दिन गुरुवार को मुरादाबाद के कलाकारों ने आकर्षक प्रस्तुति दी।

Digital Sri Krishna Leela: आरा शहर के रामलीला मैदान में चल रहे पांच दिवसीय डिजिटल श्री कृष्ण लीला के चौथे दिन गुरुवार को मुरादाबाद के कलाकारों ने आकर्षक प्रस्तुति दी।

  • हाइलाइट्स:Digital Sri Krishna Leela डिजिटल श्रीकृष्ण लीला का चौथा दिन:
    • फुलों एवं अबीर होली की प्रस्तुति देकर कलाकारों ने बांधा समां
    • फूलों की होली में करीब सौ किलो गेंदा के फुलो का हुआ इस्तेमाल
    • श्रद्धालु भक्तों के बीच आकर्षण का केंद्र रहा मां आरण्य देवी माता की झांकी
    • रामलीला मैदान में अगामी 25 अप्रैल तक होगी डिजिटल श्री कृष्ण लीला की प्रस्तुति

आरा: शहर के रामलीला मैदान में चल रहे पांच दिवसीय डिजिटल श्री कृष्ण लीला के चौथे दिन गुरुवार को मुरादाबाद के कलाकारों ने आकर्षक प्रस्तुति दी। श्री कृष्ण लीला समिति के तत्वावधान में आयोजित श्री कृष्ण लीला के चौथे दिन का शुभारंभ गणेश वंदना एवं सरस्वती वंदना के साथ आरती व पूजन कर किया गया। इसके पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन समाजसेवी अजय सिंह, डॉ.विकास, अभिषेक कुमार सिंह उर्फ बबलू आदि अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया। स्वागत आलोक अंजन, संचालन पर्यावरण प्रेमी आनंद कुमार और धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने किया। इसके बाद वैष्णवी कला मंच मुरादाबाद के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

आज चौथे दिन श्रीकृष्ण लीला के दौरान महा पर्व छठ की अनुपम प्रस्तुति की गई। छठी मैया के गीतों से माहौल भक्तिमय और छठमय होगा। इसके पश्चात तिरुपति बालाजी की झांकी प्रस्तुत की गई। तत्पश्चात आरा की अधिष्ठात्री देवी मां आरण्य देवी की झांकी प्रस्तुत कर कलाकारों ने श्रद्धालु-भक्तों को झुमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान मां आरण्य देवी माता की जय के जयकारे गूंजने लगे। इसी कड़ी में राधा-कृष्ण की आकर्षक भव्य आरती की गई।

इसके पश्चात श्रीकृष्ण लीला के प्रेम प्रसंग, कालिया नाग मर्दन, गोवर्धन लीला और अबीर होली का मंचन किया गया। अध्यक्ष प्रेम पंकज उर्फ ललन ने बताया कि पांच दिवसीय डिजिटल श्री कृष्ण लीला में प्रतिदिन भारी संख्या में श्रद्धालु-भक्तो की भीड़ उमड़ रही है। आज विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों को सम्मानित किया गया।‌ उन्होंने कहा कि श्री कृष्ण लीला का समापन 25 अप्रैल शुक्रवार को होगा।

उपस्थित लोगों में श्री कृष्ण लीला समिति के संरक्षक मंडल के पद्मश्री भीम सिंह ‘भवेश’, अजय प्रसाद, सत्यनारायण व्याहुत, सलाहकार मंडल के डॉ. कृष्ण कुमार (पत्रकार), संतोष सोनी, अमीत कुमार उर्फ भोलू, रतन प्रताप सिंह, आशुतोष जलान, अमरदीप कुमार जय, मुख्य कमिटी के अध्यक्ष प्रेम पंकज उर्फ ललन, आलोक अंजन, उपाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार गुड्डू, मुन्नू सिंह, विशाल सिंह, उमाशंकर सिंह उर्फ मिठाई लाल, विभु जैन, प्रिंस सिंह, सन्नी शाहाबादी, राहुल बदलानी, अजय कुमार, महासचिव आदित्य विजय जैन, सचिव जितेंद्र व्याहूत, पर्यावरण प्रेमी आनंद कुमार , राहुल चौरसिया, राजीव रंजन, कोषाध्यक्ष अरुण कुमार, अभिजीत आनंद, प्रतिक राज (युवा अध्यक्ष), स्वागत समिति के निशांत नैय्यर उर्फ राजन नैय्यर, राहुल चौरसिया, विशाल गुप्ता, विशाल सिंह, सुरक्षा एवं मैदान व्यवस्था के संयोजक राजेश कुमार, सुजीत सिंह, राजवीर, संतोष पब्लिसिटी, रोहित केसरी, सोनू, आदित्य सिंह आदि, विक्की केसरी मैदान, सुनील कुमार, अनिल कुमार, वार्ड पार्षद सीता देवी, डॉ. जितेंद्र कुमार एवं पार्षद प्रतिनिधि अभय श्रीवास्तव आदि थे। आज के कार्यक्रम के प्रायोजक कुमार अभिषेक (श्याम स्टील), दीपक यादव मार्केटिंग आफिसर, सह प्रायोजक अमन कुमार गौतम (महावीर हार्डवेयर) थे।

फूलों की होली में सौ किलो गेंदा के फुलो का हुआ इस्तेमाल: डिजिटल श्री कृष्ण लीला के दौरान मां वैष्णवी कला मंच मुरादाबाद की टीम ने महारास (फूलों की होली) और अबीर होली का मंचन किया गया। फूलों की होली एवं अबीर होली की प्रस्तुति के दौरान कलाकारों ने समां बांध दिया और भक्तो को खूब झूमाया। फूलों की होली में करीब सौ किलो गेंदा के फुलो का इस्तेमाल किया गया।

श्रद्धालु भक्तों के बीच बांटा जा रहा प्रसाद: आरा शहर के रामलीला मैदान में चल रहे डिजिटल श्री कृष्ण लीला के दौरान श्रद्धालु-भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण हो रहा है। समाजसेवी भोला शर्मा के नेतृत्व में श्रद्धालु-भक्तों के बीच बुंदिया एवं मूढ़ी से निर्मित प्रसाद का वितरण किया जा रहा है। प्रसाद काउंटर पर ही दान संग्रह केंद्र बना हुआ है। जहां लोग यथाशक्ति श्री कृष्ण लीला में दान व सहयोग कर रहे हैं। भोला शर्मा ने बताया कि 25 अप्रैल को कृष्ण लीला के समापन के अवसर पर भक्तों के बीच प्रसाद के रूप में हलवा का वितरण होगा।

Khabre Apki
Khabre Apki
Khabre Apki covers all Breaking News in Hindi
- Advertisment -
pintu Bhaiya
Khabre Apki Play
Khabre Apki Play

Most Popular