राहत पहुंचाने में टीम मुन्नी देवी 24 घण्टे तैयार-चंदन पांडेय
देश मे लॉक डाउन होते ही भोजपुर जिला के शाहपुर विधानसभा की पूर्व विधायक मुन्नी देवी अपने पति भाजपा नेता मुक्तेश्वर ओझा उर्फ भूवर ओझा व भाजपा नेताओं के साथ युवा टीम संग शाहपुर विधानसभा में जरूरतमंदों तक जरूरी राहत युद्ध स्तर पर पहुचाने का कार्य जारी है। पार्टी-पोलिटिक्स व जाती धर्म से ऊपर उठकर हर आम जरूरतमंद को टीम मुन्नी देवी द्वारा राहत पहुचाने में लगे है।राशन सहित गैस की किल्लत न हो इन सब चीजों पर पूर्व विधायक मुन्नी देवी द्वारा खास निर्देशित किया गया है जरूरतमंद को कच्चा राशन पहुचाया जा रहा है। गैस सिलेंडर भी घर पर मिल जाए इसकी व्यवस्था की गई है। क्षेत्र के बाहर दूसरे राज्यों में जो लोग रह रहे हैं उन्हें भी विभिन्न स्रोतों के जरिये मदद की जा रही है।
आज राहत कार्य के 8 वे दिन शाहपुर नगर पँचायत के समस्त 11 वार्ड में 150 जरूरत मंद परिवारों को कच्चा राशन पहुचाया गया। हर परिवार को 8 किलो आटा , 8 किलो चावल ,दो किलो दाल, ढाई किलो आलू, सब्जी मसाला ,हल्दी , नमक ,1 लीटर तेल और एक साबुन दिया गया। इस कार्य मे सुबह से टीम मुन्नी देवी के सदस्य लगे रहे। हर दरवाजे पर जाकर हाल चाल लिया गया।
इस कार्य को टीम मुन्नी देवी के सदस्यों चंदन कुमार पाण्डेय,परदिप गुप्ता, अंकित पांडेय,गनू पांडेय, ओमप्रकाश वर्मा, रंग लाल यादव, बंटी पांडे, निशु राय,साजन गुप्ता, अमित सिंह, सक्ती वर्मा, चंदन कुमार साहू, विधाचल गुप्ता ऋषि गुप्ता इत्यादि ने मिलकर अंजाम दिया। भाजपा नेता चंदन पांडेय ने कहा कि इस आपदा में जहा वर्तमान विधायक की टीम गायब है वही टीम मुन्नी देवी 24 घण्टे कार्य कर रही है जिससे जनता में बेहद खुशी और सन्तोष देखा जा रहा है।