Friday, September 13, 2024
No menu items!
HomeUncategorizedपापड़ फैक्ट्री की करकट की दीवार उखाड़ लाखों की चोरी- सनसनी

पापड़ फैक्ट्री की करकट की दीवार उखाड़ लाखों की चोरी- सनसनी

शहर के टाउन थाना क्षेत्र के धनुपरा की शुक्रवार की रात की घटना

पापड़ के पैकेट सील व ड्रिंक तैयार करने वाली मशीन भी ले भागे चोर

मामले की छानबीन व चोरों की पहचान में जुटी पुलिस

बेटी का प्रसव होने के बाद पत्नी से घुमने जाने की बात अस्पताल से गये थे बुजुर्ग

आरा। शहर के टाउन थाना क्षेत्र के धनुपरा स्थित पापड़ फैक्ट्री में चोरी की भीषण घटना हुई है। करकट से बनी दीवार को उखाड़ चोर फैक्ट्री से करीब 15 लाख रुपये का सामान ले भागे। इस दौरान पापड़ और लिची ड्रिंक तैयार करने वाली सामग्री और कई मशीनों की भी चोरी कर ली गयी है।

मामले की छानबीन व चोरों की पहचान में जुटी पुलिस

यह घटना शुक्रवार की रात की है। शनिवार की सुबह चोरी की घटना सामने आने पर फैक्ट्री मालिक द्वारा नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। फैक्ट्री शहर के बाबू बाजार के रहने वाले अमन कुमार श्रीवास्तव की है। पुलिस मामले की छानबीन व चोरों की पहचाना करने में जुट गयी है।

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा बधार स्थित पइन से बरामद हुआ शव

पापड़ के पैकेट सील व ड्रिंक तैयार करने वाली मशीन भी ले भागे चोर

उनके अनुसार शुक्रवार की शाम निरीक्षण करने उन्होंने फैक्ट्री में ताला बंद कर घर आ गये थे। शनिवार की सुबह करीब नौ बजे फैक्ट्री में चोरी होने की सूचना मिली। इस आधार पर वह फैक्ट्री पहुंचे तो देखा कि करकट उखाड़ दी गयी है। साथ ही पापड़ बनाने व ड्रिंक तैयार करने वाली मशीन, सीसीटीवी के मॉनिटर गायब हैं। वहीं बनाने व ड्रिंक तैयार करने वाले करीब 15 लाख रुपये के मैटेरियल की भी चोरी कर ली गयी है। इधर, पुलिस मामले की छानबीन व चोरों की पहचाना करने में जुट गयी है।

और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज

विधायक राहुल तिवारी बोले: पीड़ित परिवार को हर संभव मदद होगी

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Rajneesh Tripathi
Rajneesh Tripathi-

Most Popular