Monday, October 14, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरजगदीशपुरJAGDISHPUR: बिजली की समस्या को लेकर रोड जाम

JAGDISHPUR: बिजली की समस्या को लेकर रोड जाम

भोजपुर के जगदीशपुर की चकवा पंचायत के गांवों में बिजली की समस्या को लेकर शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे 102 बौलीपुर के समीप रोड जाम कर दिया।

Road jam: भोजपुर के जगदीशपुर की चकवा पंचायत के गांवों में बिजली की समस्या को लेकर शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे 102 बौलीपुर के समीप रोड जाम कर दिया।

  • हाइलाइट : Road jam
    • सुचारू रूप से बिजली आपूर्ति करने की मांग करते हुए बिजली विभाग के विरोध में जमकर नारेबाजी
    • चकवा पंचायत के ग्रामीणों ने बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे 102 बौलीपुर के समीप जाम कर दिया

आरा/जगदीशपुर: भोजपुर के जगदीशपुर की चकवा पंचायत के गांवों में बिजली की समस्या को लेकर शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे 102 बौलीपुर के समीप रोड जाम कर दिया। सभी सुचारू रूप से बिजली आपूर्ति करने की मांग करते हुए बिजली विभाग के विरोध में जमकर नारेबाजी कर रहे थे। सड़क जाम होते ही दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। इसे लेकर अफरातफरी मची रही।

Ankit
Guput

ग्रामीणों ने बताया कि चकवा पंचायत के गांवों में बिजली की समस्या लगातार बनी रहती है। तीन फ्यूज में से दो फ्यूज में लो वोल्टेज मिल रहा है। इससे काफी समस्या उत्पन्न हो रही है। न ही ढंग से घर का जरूरी कार्य पूरा हो रहा है और न ही खेतों में पटवन का कार्य। 36 घंटे से बिजली आपूर्ति बाधित है। इसे लेकर गांव में बुजुर्ग, बीमार और बच्चे काफी परेशान हैं। जाम की सूचना मिलते ही जगदीशपुर सीओ और थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंच आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाया। इसे लेकर दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी लाइन लगी रही।

Bijay singh
- Advertisment -
Ranglal
कामेश्वर कुमार राज
शम्भू कुमार भगत

Most Popular

Don`t copy text!