मिठाई खिलाकर एवं फूलमाला से स्वागत कर दी गई विदाई
राजस्थान के भिवाडी से स्कॉर्पियो से लौट रहे भोजपुर व बक्सर के 11 लोगों को ट्रक ने रौंदा
आरा। शहर के टाउन उच्चतर मध्यमिक विद्यालय क्वारंटाइन केंद्र में कुल पंजीकृत 86 प्रवासियों को होम क्वांरटाइन के लिए विदाई दी गयी। शुक्रवार को 37 प्रवासियों को स्थानीय विधायक डॉ. अनवर आलम की उपस्थिति में एवं शनिवार को 49 प्रवासियों को होम क्वांरटाइन के लिए घोषणा पत्र पढाकर, मिठाई खिलाकर एवं फूलमाला से स्वागत कर विदाई की गई।
सभी प्रवासी प्रवास काल से संतुष्ट दिख रहे थे एवं खुशी-खुशी घर गए। इस अवसर पर केंद्र पर प्रतिनियोजित सभी शिक्षक, रसोईया, मजदूर, दरवान एवं रात्रि प्रहरी जिनका सहयोग केंद्र संचालन में था वे लोग भी उपस्थित रहे। सभी के सहयोग के लिए केंद्र प्रभारी कृष्ण सिंह विमल एवं संकुल समन्वयक नवल किशोर तिवारी ने आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया।
विधायक राहुल तिवारी बोले: पीड़ित परिवार को हर संभव मदद होगी
इस अवसर पर सभी कार्यरत शिक्षक मो. मुजफ्फर, अशोक कुमार मिश्रा, मो. नौशाद आलम, शशि भूषण शर्मा, मुरलीधर सिंह मेहता, हरिश्चंद्र साह, राममूर्ति सिंह, संजय कुमार, आदेशपाल राजू एवं रात्रि प्रहरी धर्मा यादव उपस्थित रहे।
लूट के 26 हजार रुपये की बरामदगी के लिये बदमाश की पत्नी का खाता फ्रीज