Bihar News – Vikas Singh: जख्मी जवान मोतीलाल चौहान का पुत्र गोविंद चौहान है। वह उत्पाद विभाग में रोहतास के सासाराम में जवान के पद पर कार्यरत है।
- हाइलाइट : Bihar News – Vikas Singh
- डॉ. विकास सिंह ने गोली से जख्मी सिपाही का किया सफल ऑपरेशन
आरा: आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में डॉ. विकास सिंह के द्वारा गोली से जख्मी रोहतास निवासी सिपाही का सफल ऑपरेशन किया गया। जिससे उसकी जान बच पाई। वही इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ. विकास सिंह ने बताया कि जख्मी सिपाही को गोली बाएं हाथ में बांह के ऊपरी हिस्से पर लगी थी, जो आर-पार करते हुए बाएं साइड छाती में जाकर फंस गई थी। गोली लगने के कारण उसका लंग्स क्षतिग्रस्त हो गया था। ऑपरेशन कर बुलेट को निकाल दिया गया और डैमेज पार्ट्स को रिपेयर कर दिया गया है। सिपाही की अभी स्थिति बिल्कुल स्टेबल है। हालांकि उसे अभी ऑब्जर्वेशन में ही रखा जाएगा।
जानकारी के अनुसार जख्मी जवान मोतीलाल चौहान का पुत्र गोविंद चौहान है। वह उत्पाद विभाग में रोहतास के सासाराम में जवान के पद पर कार्यरत है। बता दें की रोहतास जिले के सासाराम थाना क्षेत्र के करवंदिया ओपी अंतर्गत चंदन पहाड़ी के निकट तारागंज गांव में मंगलवार की दोपहर शराब को लेकर छापेमारी करने गए उत्पाद विभाग टीम पर शराब माफियाओं द्वारा फायरिंग कर दी गई, जिसमें फायरिंग के दौरान उत्पाद विभाग का एक सिपाही गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसके बाद उत्पाद पुलिस द्वारा उसे रोहतास के बिक्रमगंज स्थित सदर अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया था, लेकिन बुधवार को उसे आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया।



