शहर के वार्ड नंबर 44 में लोगों ने माला पहना एवं अंग वस्त्र देकर किया सम्मानित
बिहार।कोरोना वायरस को लेकर लागू लाॅकडाउन के दौरान दूसरे की मदद में लगे कोरोना योद्धा आरा नवादा थाना इंचार्ज संजीव कुमार एवं उनकी टीम का अभिनंदन किया गया। इस दौरान वार्ड नंबर-44 के समस्त जनता के नेतृत्व में गणिनाथ मेडिकल एजेन्सी बिहारी मील पर अंगवस्त्र, फुलमाला, मास्क एवं सेनटराईजर देकर सम्मानित किया गया। समाजसेवी दारोगा प्रसाद साह एवं युवा समाजसेवी सह प्रदेश महासचिव युवा जदयू सुशील सिंह टाईगर ने कहां की लाॅकडाउन चल रहा है। ऐसे में पुलिस विभाग से अफसर तक दुसरे की जान बचाने में दिन रात लगें हुए है। मीडिया बंधुओं ने भी करोना वायरस से अपने आप को बचाव के लिए अपील की।
स्वागत के दौरान समाजिक दुरी का भी पालन किया गया। सम्मान समारोह में दारोगा प्रसाद साह, सुशील सिंह टाईगर, दीपक ठाकुर, पिटू मिश्रा, हिमांशु गुप्ता, धर्मजीत कुमार, विक्की गुप्ता, राजेन्द्र ठाकुर, रविन्द्र सिंह, कंचन सिंह, लडन आलम , सुदामा प्रसाद, अपू सिंह, गोलू कुमार, शिव कुमार शर्मा, सन्नी कुमार आदि सैकड़ों जनता थी।
एचडी जैन महाविद्यालय में चल रहा ऑनलाइन क्लास
माला पहना एवं अंग वस्त्र देकर किया सम्मानित
किशोरी के साथ तीन बदमाशों ने किया गैंगरेप
रिपोर्टः मो. वसीम