Saturday, May 4, 2024
No menu items!
Homeदेशलॉकडाउन में लोगों को खाद्यान्न, चीनी, नमक आदि की आपूर्ति सुनिश्चित कर...

लॉकडाउन में लोगों को खाद्यान्न, चीनी, नमक आदि की आपूर्ति सुनिश्चित कर रही पूर्व मध्य रेल

पिछले दो दिनों में 286 मालगाड़ियों का हुआ परिचालन

पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने दी जानकारी

बिहार/पटना। पूर्व मध्य रेल द्वारा कोविड-19 के कारण राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान यह सुनिश्चित करने की दिशा में पूरा प्रयास किया जा रहा है कि आम आदमी के लिए चीनी, नमक, खाद्य पदार्थ, तेल जैसी दैनिक आवश्यकता की वस्तुओं की कोई कमी नहीं रहे। इस अवधि में इन आवश्यक वस्तुओं के लदान, परिवहन और उतारने का काम काम पूरी रफ्तार से जारी है।

पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि पिछले दो दिनों अर्थात 15 एवं 16 अप्रैल 2020 को पूर्व मध्य रेल में 286 मालगाड़ियों का परिचालन किया गया। इस दौरान बिहटा, शेखपुरा, सराय सहित पूर्व मध्य रेल के विभिन्न टर्मिनलों पर 116 रेक की लोडिंग की गई एवं 42 रेक अनलोड किए गए।

BREAKING NEWS
BREAKING NEWS

इनमें आम लोगों के सामान्य आवश्यकता की वस्तुओं के 05 रेक तथा कोयला के 111 रेक सहित कुल 116 रेक की लोडिंग हुई । साथ ही खाद्य सामग्री के 06 रेक तथा ताप विद्युत घरों में आपूर्ति हेतु कोयला के 36 रेक सहित कुल 22 रेक अनलोड किए गए। माल ढुलाई निर्बाध रूप से हो सके इसके लिए वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में पूर्व मध्य रेल के हजारों रेलकर्मी चौबीसों घंटे कार्यरत हैं।

- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!