मौके पर गरीबों के बीच वितरण किया गया अंगवस्त्र
सेवानिवृत्त पूर्व सिविल सर्जन डॉ. केदारनाथ गुप्ता के क्लीनिक पर मनाई गई पुण्यतिथि
आरा (मो. वसीम)। शहर के शिवगंज स्थित सेवानिवृत्त पूर्व सिविल सर्जन पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) डाॅ. केदारनाथ गुप्ता के आवास पर उनके पिता पूर्व स्वतंत्रता सेनानी व समाजसेवी स्व.महाराज प्रसाद की 25वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर डॉ. केदारनाथ गुप्ता, उनकी पत्नी कृष्णा गुप्ता, परिवार कहा सदस्य समेत अन्य लोगो ने स्व.महाराज प्रसाद के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।
क्वारंटाइन सेंटर जन सहकारी कालेज बराप में एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया
इस दौरान डॉ. केदारनाथ गुप्ता एवं उनकी पत्नी कृष्णा गुप्ता ने चार कबूतरों को आजाद किया। वही सैकड़ों लोगो के बीच अंगवस्त्र का वितरण भी किया। डॉ. केदारनाथ गुप्ता ने बताया कि मेरे पिता पूर्व स्वतंत्रता सेनानी व समाजसेवी थे। उन्होंने समाज के लिए कई कार्य किया था। वे पेशे से तो एक किसान थे, लेकिन अपने गांव में सभी लोगों के लिए उनके दिल में हमदर्दी रखते थे और लोगो के सुख-दुख में हमेशा साथ खड़े रहते थे।
इस अवसर पर डॉ.केदारनाथ गुप्ता, उनकी पत्नी कृष्णा गुप्ता, कुमार रोहित, कुमार मोहित, कुमार सतीश, निर्मल कुमार, प्रकाश श्रीवास्तव, अमन कुमार, पत्रकार राधेश्याम पांडेय, विवेक पांडेय, मोहन,विपिन एवं सरोज सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।
मोटर चला घर धोने में बक्सर के राजमिस्त्री की करंट लगने से मौत