क्वारंटाइन सेंटर जन सहकारी कालेज बराप में एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया
अन्य खबरें देखें- फेसबुक पेज (खबरें आपकी)
भोजपुर।गड़हनी। गड़हनी के जन सहकारी कॉलेज के क्वाइनटाइन सेंटर में एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया। महिला बड़ौरा पंचायत के सिकरिया गांव की बतायी जाती है बच्चा जच्चा दोनो स्वस्थ्य है। महिला का नाम खुशबू कुमारी बताई जाती है जो कि सिकरिया निवासी सचिन कुमार की पत्नी बतायी जाती है। इस आशय की जानकारी कैम्प प्रभारी वरीय शिक्षक विजय केशरी ने दी है। महिला के पति उत्तरप्रदेश के गजियाबाद में काम करते थे ।
मारपीट में भोजपुरी गायक के भाई समेत 16 लोगों पर प्राथमिकी