Sunday, November 24, 2024
No menu items!
HomeNewsबिहारआरा सिविल कोर्ट में 4 जून से होगा न्यायिक कार्य

आरा सिविल कोर्ट में 4 जून से होगा न्यायिक कार्य

सुबह साढे 7 से साढे 9 बजे तक होगा कामकाज

दीवानी मामले में बहस, फैसला और सुनवाई की जाएगी

जनसंघ के स्थापना काल से जुड़े वीरेंद्र सिंह उर्फ वीरेंद्र काका का निधन शोक

आरा। आरा सिविल कोर्ट को अगामी 4 जून से सुबह साढे 7 से साढे 9 बजे तक चलेगा। यह जानकारी जिला बार एशोसिएशन आरा के सचिव विद्या निवास सिंह उर्फ दीपक ने दी।

उन्होंने बताया कि अगामी 4 जून से भौतिक रूप से न्यायिक कार्य प्रारम्भ होगा। दीवानी मामला में बहस, फैसला और सुनवाई की जाएगी। आरा सिविल कोर्ट दो से ढाई घंटा ही चलेगा, साथ ही साथ फौजदारी के अति आवश्यक मुकदमे की सुनवाई होगी। संघ कार्यालय, वकालतखाना एवं संघ परिसर की दुकाने खुलेगी।

Civil-court-ara-bhojpur.jpg
Civil-court-ara-bhojpur.jpg

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के बैनर तले लीगल वॉलिंटियर्स द्वारा व्यक्तिगत अंशदान से हुआ वितरण

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular