Friday, November 22, 2024
No menu items!
Homeराजनीतदलगत राजनीति से ऊपर उठकर हमेशा बिहार के विकास की बात सोचते...

दलगत राजनीति से ऊपर उठकर हमेशा बिहार के विकास की बात सोचते थे रघुवंश बाबूः हुलास पांडेय

Raghuvansh Babu के निधन पर लोजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संसदीय बोर्ड सदस्य पूर्व एमएलसी हुलास पांडेय ने जताया गहरा शोक

बिहार:आरा। प्रखर समाजवादी नेता मनरेगा योजना के जनक पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुबंश प्रसाद सिंह (Raghuvansh Babu) के निधन पर लोजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संसदीय बोर्ड सदस्य माननीय पूर्व एमएलसी हुलास पांडेय ने गहरा शोक ब्यक्त किया है।

Bhojpur RJD राजद कार्यकर्ताओं की टिकट दावेदारी से वर्तमान विधायकों की स्थिति पर पड़ता असर

अपने शोक सन्देश में श्री पांडेय ने कहा कि रघुबंश बाबू (Raghuvansh Babu) का असमय जाना संसदीय राजनीति की अपूरणीय क्षति है। जिसकी भरपाई करना असंभव है। श्री पांडेय ने कहा कि जिस समय वे केंद्र में मंत्री थे। उस समय बिहार में नीतीश कुमार की ही सरकार थी। उस समय उन्होंने मनरेगा और पीएमजीएसवाई में बिहार को अत्यधिक राशि आवंटित करवाई थी। जबकि उनके दल के मंत्रियो और सांसदों ने यह कहकर इसका विरोध किया था, कि इसका फायदा नीतीश कुमार को मिलेगा ऐसे थे स्व. रघुबंश बाबू (Raghuvansh Babu) जो दलगत राजनीति से ऊपर उठकर हमेशा बिहार के विकास की बात सोचते थे।

शोक ब्यक्त करने वालो में नीलेश्वर उपाध्याय, शशिभूषण चौधरी, पप्पू चौबे,, शशिकांत त्रिपाठी, राहुल रणवीर, सुशील मौआर, टिंकू सिंह, अशोक राय, सोनू पासवान, अमृत कुमार, अंकित कुमार, विजय चौधरी, राधेश्याम मिश्र, मिथलेश राय, सोनू ब्यास, मनोज राय, कमलेश पांडेय, कमलेश सिंह, मंटू पांडेय हैं ।

Facebook – दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल की पिटाई

नशा मुक्त भारत अभियान के पहले चरण में ‘कोटपा-2003’ के धाराओं के उल्लंघन करने वालोंं पर होगी सख्त कार्रवाई

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular